NEWS Leaders : प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खेतिया को मिला कायाकल्प सांत्वना पुरस्कार
NEWS Leaders : प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खेतिया को मिला कायाकल्प सांत्वना पुरस्कार
खेतिया : राजेश नाहर न्यूज़ लीडर्स
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खेतिया को अपने रैंकिंग के अनुसार सांत्वना पुरस्कार हेतु सम्मानित किया गया। आपको बतादे, स्वास्थ्य सेवाओं और स्वच्छता को लेकर दिए जाने वाले राज्य स्तरीय कायाकल्प अवार्ड में जिला स्तरीय स्वास्थ्य केंद्रों के साथ ग्रामीण क्षेत्रों के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को रैंकिंग के आधार पर अच्छा प्रदर्शन करने पर पुरस्कार दिया गया है।
▪︎प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खेतिया को सांत्वना पुरस्कार.》
संचालक एनएचएम मध्य प्रदेश की प्रियंका दास ने कायाकल्प अभियान में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले स्वास्थ्य संस्थाओं की सूची जारी की है। जिसमें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खेतिया को अपने रैंकिंग के अनुसार सांत्वना पुरस्कार के लिए सम्मानित किया।
जिसके तहत पुरस्कार के रूप में ₹50.000 की राशि चिकित्सालय को प्राप्त होगी।
स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में निरंतर सुधार के लिए भारत सरकार द्वारा कायाकल्प मापदंड के अनुसार ही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खेतिया को यह पुरस्कार मिला है। जिसे लेकर केन्द्र के चिकित्सकों व कर्मचारियों ने एक-दूसरे को बधाई दी है। चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर नेहा आर्य ने सभी के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।