NLS स्पेशलखास-खबरनिमाड़ खबरन्यूज़ब्रेकिंगमध्यप्रदेशराजकाजराष्ट्रीय

Newsleaders : यूजीसी नियमों पर उबाल, सेंधवा में सवर्ण समाज का प्रदर्शन, पीएम के नाम ज्ञापन सौंपा

Newsleaders : यूजीसी नियमों पर उबाल, सेंधवा में सवर्ण समाज का प्रदर्शन, पीएम के नाम ज्ञापन सौंपा

न्यूज़ लीडर्स : सेन्धवा

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा हाल ही में लागू किए गए नए नियमों के खिलाफ सेंधवा में गुरुवार को सवर्ण समाज के लोगों ने जोरदार प्रदर्शन किया। श्रीराम मंदिर से शुरू हुई रैली दोपहर एसडीएम कार्यालय पहुंची, जहां प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर नियमों को तत्काल वापस लेने की मांग की गई।

प्रदर्शनकारियों का कहना है कि यूजीसी के नए प्रावधान सामान्य वर्ग के मेधावी विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा और रोजगार के अवसरों से दूर करने की दिशा में काम कर रहे हैं। समाज के प्रतिनिधियों ने आरोप लगाया कि यह नीति न केवल मेरिट आधारित व्यवस्था को कमजोर करती है, बल्कि संविधान की मूल भावना के भी विपरीत है।

“सवर्ण समाज का कहना है कि ये नियम सामान्य वर्ग को योजनाबद्ध तरीके से शिक्षा, अवसर और न्याय से वंचित करने का माध्यम बनते जा रहे हैं”

प्रदर्शनकारियों ने इसे सामान्य वर्ग के भविष्य पर सीधा हमला बताते हुए कहा कि वे किसी भी परिस्थिति में ऐसे नियमों को स्वीकार नहीं करेंगे।

ज्ञापन में सरकार से मांग की गई कि सामान्य वर्ग के प्रतिनिधियों को शामिल करते हुए एक उच्च स्तरीय पुनर्विचार समिति गठित की जाए, ताकि सभी वर्गों के हितों को संतुलित रूप से संरक्षित किया जा सके। साथ ही यह भी चेतावनी दी गई कि यदि शीघ्र सकारात्मक निर्णय नहीं लिया गया तो लोकतांत्रिक और संवैधानिक तरीकों से व्यापक आंदोलन शुरू किया जाएगा।

समाज के पदाधिकारियों ने स्पष्ट किया कि उनका विरोध किसी वर्ग के खिलाफ नहीं है, बल्कि अपने अधिकारों की रक्षा के लिए है। उन्होंने कहा कि सामान्य वर्ग भी देश में सम्मान, अवसर और न्याय का समान हकदार है — दया नहीं, अधिकार चाहिए।

Show More

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!