राजकाज

Newsleaders : “सेंधवा में भागवत कथा” भक्ति और गुरु महिमा पर कथा वाचक निंबार्काचार्य श्रीजी महाराज का भावपूर्ण प्रवचन

Newsleaders : “सेंधवा में भागवत कथा” भक्ति और गुरु महिमा पर कथा वाचक निंबार्काचार्य श्रीजी महाराज का भावपूर्ण प्रवचन

● भागवत कथा के दूसरे दिन भक्ति की महिमा
● सेंधवा में गूंजे भक्ति और गुरु महिमा के स्वर
● श्रद्धालुओं ने लिया आशीर्वाद
● गुरु को बताया जीवन की दिशा

न्यूज लीडर्स : सेंधवा

नगर में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के दूसरे दिन शुक्रवार को कथा वाचक निंबार्काचार्य श्रीजी महाराज श्यामशरण देवाचार्य ने भक्ति के महत्व और गुरु की महिमा का विस्तार से वर्णन किया।

●》भागवत कथा के दूसरे दिन भक्ति की महिमा का वाचन.》》

कथा के दौरान कथा वाचक निंबार्काचार्य श्रीजी महाराज ने कहा कि भगवान और जीव के मिलन का एकमात्र मार्ग भक्ति ही है। यदि कोई व्यक्ति किसी एक मार्ग को भी पूर्ण श्रद्धा से अपना ले, तो वह जीवन के सभी दुखों से पार पा सकता है।

कथावाचक निंबार्काचार्य श्रीजी महाराज ने भक्ति के नौ प्रकारों का उल्लेख करते हुए देवर्षि नारद और वृंदावन से जुड़े प्रसंगों के माध्यम से भक्ति की महिमा को सरल शब्दों में समझाया। उन्होंने कहा कि संसार में मेहनत करके धन, दौलत और शोहरत तो पाई जा सकती है, लेकिन जीवन को सार्थक बनाने वाली सच्ची भक्ति केवल भागवत कथा के श्रवण से ही प्राप्त होती है।

●》गुरु की महिमा पर विशेष संदेश.》》

गुरु महिमा पर बोलते हुए कथा वाचक निंबार्काचार्य श्रीजी महाराज ने कहा कि गुरु के बिना जीवन में कोई दिशा नहीं होती। भगवान तक पहुंचने के लिए एक सच्चे गुरु का होना अत्यंत आवश्यक है। गुरु ही शिष्य को अज्ञान से ज्ञान की ओर ले जाते हैं और जीवन के सही मार्ग का बोध कराते हैं।

●》नगर के विकास और नेतृत्व की सराहना.》》

इस अवसर पर उन्होंने नगर में चल रहे विकास कार्यों और नगर पालिका अध्यक्ष बसंती बाई यादव के नेतृत्व की जमकर प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि नगर में निरंतर हो रहे धार्मिक आयोजन, भजन और कीर्तन इस क्षेत्र की आध्यात्मिक गहराई को दर्शाते हैं

●》श्रद्धालुओं ने लिया आशीर्वाद.》》

कथा के दौरान नगर पालिका अध्यक्ष बसंती बाई यादव, संजय यादव, जितेंद्र यादव, विकास आर्य, कविता आर्य, केदारमल जम्बू सेठ, नरेंद्र तायल, राजेश सोनी सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भागवत पोथी का पूजन किया और गुरुजी से आशीर्वाद लिया। पूरा वातावरण भक्ति मय भजनों और जयकारों से गूंज उठा।

●》सेंधवा को बताया भाग्यशाली नगर.》》

कथावाचक श्री.श्री.जी ने सेंधवा को वैष्णव परंपरा से जुड़ा हुआ एक अत्यंत भाग्यशाली नगर बताया। उन्होंने कहा कि यहां लगातार होने वाले धार्मिक आयोजन लोगों को आध्यात्मिक ऊर्जा प्रदान करते हैं। साथ ही उन्होंने इस नगर पर निंबार्काचार्य पीठाधीश्वर श्री राधासर्वेश्वर शरणदेवाचार्य महाराज की विशेष कृपा होने की बात भी कही।

Show More

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!