राष्ट्रीय
News Leaders : प्रमोद सावंत ने लगातार दूसरी बार गोवा के सीएम पद की शपथ ली
राष्ट्रीय : न्यूज़ लीडर्स
प्रमोद सावंत ने सोमवार को लगातार दूसरी बार गोवा के सीएम पद की शपथ ली। राज्यपाल पीएस श्रीधरन पिल्लई ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह समेत कई राज्यों के सीएम भी मौजूद रहे।
▪︎दूसरी बार गोवा की बागडोर संभाली.》
तीन बार से विधायक प्रमोद सावंत के नेतृत्व में भाजपा यहां पर 20 सीटें जीतकर दोबारा सत्ता में आई है। यह दूसरी है जब गोवा के मुख्यमंत्री ने राजभवन परिसर के बाहर शपथ ली। 2012 में, मनोहर पर्रिकर ने पणजी के कैंपल मैदान में मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी, जब भाजपा सदन में सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी थी। मनोहर पर्रिकर के निधन के बाद सावंत ने मार्च 2019 में पहली बार गोवा के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी।