Newsleaders : मध्यप्रदेश में कड़ाके की सर्दी, 12 शहर 10 डिग्री से नीचे, भोपाल और इंदौर में घना कोहरा, शीतलहर की चेतावनी

Newsleaders : मध्यप्रदेश में कड़ाके की सर्दी, 12 शहर 10 डिग्री से नीचे, भोपाल और इंदौर में घना कोहरा, शीतलहर की चेतावनी
कोहरे ने बढ़ाई मुश्किलें, मौसम विभाग की चेतावनी के साथ ठंड बढ़ने की असली वजह भी जानिए
भोपाल : न्यूज लीडर्स
मध्यप्रदेश में शीतलहर का दौर एक बार फिर शुरू हो गया है। तापमान में तेजी से गिरावट दर्ज की गई, जिसके चलते प्रदेश के 12 प्रमुख शहरों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे पहुंच गया। अचानक बढ़ी ठंडक ने आमजन को एक बार फिर ठिठुरने पर मजबूर कर दिया है।

राजधानी भोपाल में तापमान में 4 डिग्री तक की भारी गिरावट दर्ज की गई, जबकि इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, उज्जैन, रतलाम, शिवपुरी सहित कई जिलों में न्यूनतम तापमान सामान्य से काफी नीचे रहा। मौसम विभाग के अनुसार, यह गिरावट आने वाले दिनों में और बढ़ सकती है।
●》कोहरे ने बढ़ाई मुश्किलें.》
सुबह के समय भोपाल, इंदौर और उज्जैन समेत कई शहरों में घना कोहरा छाया रहा। कई स्थानों पर विजिबिलिटी 500 मीटर से भी कम हो गई, जिसके चलते आवागमन प्रभावित हुआ। हाईवे और मुख्य मार्गों पर वाहन चालकों को सावधानीपूर्वक गति नियंत्रित कर चलना पड़ा।

●》ठंड बढ़ने की असली वजह.》》
मौसम विज्ञानियों ने बताया कि वर्तमान मौसम परिवर्तन का मुख्य कारण है—
• पाकिस्तान पर सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ
• राजस्थान क्षेत्र में बने साइक्लोनिक सर्कुलेशन
• उत्तर भारत से तेजी से बहकर आ रही ठंडी हवाएँ
इन तीनों प्रणालियों के प्रभाव से हवाओं की दिशा बदली और तापमान में अचानक गिरावट दर्ज हुई। ठंडी उत्तरी हवाओं का असर पूरे मध्यप्रदेश पर व्यापक रूप से देखने को मिल रहा है।
●》मौसम विभाग की चेतावनी.》》
मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों के लिए कड़ाके की ठंड और शीतलहर की चेतावनी जारी की है। विशेष रूप से उत्तर और पश्चिम मध्यप्रदेश के जिलों में तापमान और नीचे जाने की संभावना व्यक्त की गई है।
विभाग ने नागरिकों को सलाह दी है कि—
• सुबह–शाम बाहर निकलते समय गर्म कपड़ों का उपयोग करें
• यात्रा के दौरान फॉग लाइट और लो बीम हेडलाइट का प्रयोग करें
• अत्यधिक ठंड के दौरान बुजुर्गों और बच्चों की विशेष देखभाल करें

●》ग्रामीण इलाकों में भी कड़ाके की ठंड.》》
ग्रामीण क्षेत्रों में सुबह–शाम तेज़ सर्द हवाओं के कारण जनजीवन प्रभावित हो रहा है। कई जिलों में खेतों के ऊपर धुंध की परत बन रही है, जिससे किसानों की गतिविधियाँ धीमी हो गई हैं।
●》शनिवार तक राहत की उम्मीद नहीं.》》
मौसम विभाग का अनुमान है कि शनिवार तक तापमान में और गिरावट हो सकती है और सुबह के समय कोहरा बना रहेगा। दिन में धूप निकलने के बाद भी राहत मिलने की संभावना बेहद कम है।




