Newsleaders : बिना व्यवधान हो रहा समाधान बिजली बकायादारो को मिल रही सर चार्ज में छूट

Newsleaders बिना व्यवधान हो रहा समाधान बिजली बकायादारो को मिल रही सर चार्ज में छूट
बड़वानी : न्यूज लीडर्स
शासन की समाधान योजना कई ऐसे लंबित बिजली के बील बकायादारो के लिए सौगात से कम नहीं है जिनके बिल पर के लिए समाधान योजना 20, 25, 26 के तहत शासन के द्वारा सर चार्ज में छूट प्रदान की जा रही है।

इसी समाधान योजना का शिविर आशाग्राम ट्रस्ट बड़वानी के समन्वय से आशाग्राम में लगाया गया। शिविर को सफल बनाने के लिए एक और जहां वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में जेई श्री झनक गंगारे के द्वारा शिविर में अधिक से अधिक हितग्राहियों को लाभ लेने के लिए प्रेरित किया जा रहा है वही श्री भूपेंद्र सिंह के द्वारा डोर टू डोर संपर्क कर व्यवधान को समाधान में परिवर्तित कर हितग्राहियों को काउंसलिंग के माध्यम से योजना के हित बता कर शिविर की समाधान टेबल तक पहुंचा जा रहा है।

इसी का परिणाम है कि पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के चीफ इंजीनियर एवं अधीक्षण यंत्री बड़वानी के द्वारा शिविर का अवलोकन कर प्रसन्नता व्यक्त की गई। अधिकारियों के द्वारा हितग्राहियों से भी संवाद किया गया। 32 हितग्राहियों के द्वारा अपने बकाया बिलों के लिए सर चार्ज में छूट का लाभ उठाकर अपनी राशि जमा की। इस दौरान हितग्राही उपस्थित थे।




