NLS स्पेशलखास-खबरनिमाड़ खबरन्यूज़ब्रेकिंगमध्यप्रदेशराष्ट्रीय

Newsleaders : पश्चिमी मध्य प्रदेश में दो दिन शीतलहर की चेतावनी, किन जिलों के लिए अलर्ट जारी देखिए लीडर्स

Newsleaders : पश्चिमी मध्य प्रदेश में दो दिन शीतलहर की चेतावनी, किन जिलों के लिए अलर्ट जारी देखिए लीडर्स

न्यूज लीडर्स : मौसम

मौसम विभाग  ने अगले दो दिनों तक पश्चिमी मध्य प्रदेश के कई जिलों में शीत लहर चलने की संभावना व्यक्त की है। तापमान में लगातार गिरावट के चलते प्रदेश के पश्चिमी हिस्सों में न्यूनतम तापमान सामान्य से 3–5 डिग्री नीचे दर्ज होने की संभावना है।

मप्र मौसम चेतावनी 20 नवम्बर को अगले 24 घंटों में भोपाल, बुरहानपुर, देवास, इंदौर, खंडवा (पूर्वी निमाड़), खरगोन (पश्चिमी निमाड़), राजगढ़, सीहोर, शाजापुर में कुछ जगहों पर कोल्ड वेव चलने की संभावना है।

●》पश्चिमी मप्र के इन जिलों में शीतलहर के आसार.》》

भारतीय मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी मध्य प्रदेश के जिलों में शीतलहर के आसार है, निम्न जिलों में तापमान तीव्रता से गिर सकता है,
• इंदौर
• उज्जैन
• धार
• झाबुआ
• रतलाम
• आलीराजपुर
• बड़वानी
• खरगोन (पश्चिम निमाड़)
• बुरहानपुर

इन जिलों में सुबह और देर रात तेज ठंड तथा ठंडी हवाओं का प्रभाव देखने को मिलेगा।

●》पश्चिमी मप्र के लिए IMD की सलाह.》》

पश्चिमी मध्यप्रदेश के लोग सुबह-शाम गर्म कपड़े पहनें, बच्चों और बुजुर्गों को ठंडी हवा से बचाएं।
• दिल्ली-NCR में मास्क, एयर प्यूरीफायर, और सुबह की यात्रा/व्यायाम से परहेज करने की सलाह।
• दक्षिण और तटीय राज्यों में बारिश के चलते यात्रा के दौरान सतर्कता बरतें, जलभराव से सावधान रहें।

Show More

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!