NLS स्पेशलखास-खबरराजकाजराष्ट्रीयलाईव चेनल

Newsleaders : बिहार: नई सरकार के गठन पर एनडीए गठबंधन के बीच राजनीतिक गतिविधियां तेज

बिहार: नई सरकार के गठन पर एनडीए गठबंधन के बीच राजनीतिक गतिविधियां तेज

न्यूज लीडर्स विशेष

बिहार में नई सरकार के गठन पर एनडीए गठबंधन के बीच राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई हैं। पटना और नई दिल्‍ली में एनडीए गठबंधन के सदस्‍यों के बीच विचार-विमर्श और बैठकों का दौर जारी है।

कैबिनेट के गठन और मंत्रिपरिषद् में विभिन्‍न पार्टियों के प्रतिनिधित्‍व सहित कई मुद्दों पर चर्चा जारी है। विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी 89 सीट के साथ सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी है, जबकि चिराग पासवान के नेतृत्‍व वाली लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने 19 सीटें जीती हैं, वहीं हिन्‍दुस्‍तानी अवाम मोर्चा ने पांच और राष्‍ट्रीय लोक मोर्चा ने चार सीटें हासिल की हैं।

जनता दल यूनाइटेड विधायक दल आज पटना में अपना नेता चुनने के लिए पटना में बैठक करेगा। जनता दल यूनाइटेड के नवनिर्वाचित 85 विधानसभा सदस्‍यों के सर्वसम्‍मति से नीतीश कुमार को पार्टी का नेता चुनने की उम्‍मीद है। भारतीय जनता पार्टी भी आज अपने विधायक दल के नेता का चुनाव करेगी। इसके बाद एनडीए की बैठक का आयोजन किया जाएगा। आज ही एनडीए के नवनिर्वाचित विधानसभा सदस्‍यों की बैठक की भी संभावना है। इसके बाद एनडीए अपने नेता का चुनाव करेगी और नई सरकार के गठन के लिए दावा पेश करेगी। इससे पहले, आज मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार की अध्‍यक्षता में मौजूदा सरकार के मंत्रिपरिषद् की अंतिम बैठक होगी। इस बैठक में मौजूदा मंत्रिपरिषद् को भंग करने और नई सरकार के गठन का प्रस्‍ताव पारित किया जाएगा। इसके बाद मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार राज्‍यपाल को त्‍यागपत्र सौपेंगे।

इस बीच, नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां शुरू हो गई हैं। यह समारोह पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में होगा, जहां राज्‍यपाल आरिफ मोहम्‍मद खान नए मुख्‍यमंत्री और अन्‍य मंत्रियों को शपथ दिलाएंगे। शपथ ग्रहण समारोह 20 नवंबर को होने की संभावना है। इस बीच, पटना जिला प्रशासन ने आज से 20 नवंबर तक गांधी मैदान को आम सभा के लिए बंद कर दिया है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!