निमाड़ खबरन्यूज़ब्रेकिंग

Newsleaders : पुलिस अधीक्षक बड़वानी श्री जगदीश डावर द्वारा थाना पाटी का वार्षिक निरीक्षण

पुलिस अधीक्षक बड़वानी श्री जगदीश डावर द्वारा थाना पाटी का वार्षिक निरीक्षण

बड़वानी : न्यूज लीडर्स


पुलिस अधीक्षक बड़वानी जगदीश डावर ने थाना पाटी पहुँचकर वार्षिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सर्वप्रथम समस्त पुलिस स्टाफ से प्रत्यक्ष रूप से मिलकर व्यक्तिगत परिचय प्राप्त किया तथा उनकी समस्याओं एवं सुझावों पर विस्तार से चर्चा कर उनके त्वरित निराकरण का आश्वासन दिया।

निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध रजिस्टर, मर्ग रजिस्टर, गुमइंसान रजिस्टर, चालान रजिस्टर, समंस/वारंट रजिस्टर, एमएलसी/प्री-एमएलसी फाइल, मालखाना, रिकॉर्ड रूम, बंदीगृह, थाना भवन, सीसीटीवी कैमरे, थाना परिसर एवं पुलिस आवास सहित सभी आवश्यक अभिलेखों एवं व्यवस्थाओं की गहन जाँच की गई।

पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त विवेचकों को लंबित अपराध, मर्ग, चालान एवं गुमइंसान प्रकरणों का शीघ्र निराकरण करने हेतु स्पष्ट निर्देश प्रदान किए गए। साथ ही थाना परिसर एवं मालखाना/रिकॉर्ड रूम को सुव्यवस्थित व स्वच्छ रखने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

थाना पाटी टीम द्वारा धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत की गई प्रभावी कार्यवाही पर पुलिस अधीक्षक ने पूरी टीम को नकद पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया। समंस/वारंट तामीली में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को भी पुरस्कृत करने की घोषणा की गई।
इसके अतिरिक्त आरक्षक 174 रेशम निंगवाल के उत्कृष्ट कार्य पर उन्हें विशेष रूप से नकद ईनाम देकर सम्मानित किया गया।

थाना स्टाफ द्वारा संधारित बीट रजिस्टर, इन्फॉर्मेशन एवं ऑब्जर्वेशन बुक की भी जांच की गई। निरीक्षण के दौरान उपस्थित कर्मचारियों से उनके दैनिक कार्य, अनुभव एवं चुनौतियों पर संवाद कर उनके त्वरित समाधान हेतु निर्देश दिए गए।

अंत में, कानून-व्यवस्था ड्यूटी व त्यौहारों के दौरान सतर्कता बरतने, जनता में पुलिस के प्रति विश्वास व सम्मान बढ़ाने तथा समाज में सकारात्मक छवि निर्माण हेतु जागरूकता कार्यक्रम संचालित करने के निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक ने स्टाफ को भविष्य में और बेहतर कार्य करने के लिए प्रेरित किया।

Show More

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!