Newsleaders : बड़वानी में 3 व्यक्ति जिला बदर, जिला दण्डाधिकारी जयति सिंह का आदेश जारी

Newsleaders : बड़वानी में 3 व्यक्ति जिला बदर — जिला दण्डाधिकारी जयति सिंह का आदेश जारी
बड़वानी : न्यूज लीडर्स
जिला दण्डाधिकारी श्रीमती जयति सिंह ने पुलिस अधीक्षक से प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर तीन व्यक्तियों को मध्यप्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम के तहत जिला बदर किया है।

आदेश के अनुसार, खेतिया निवासी परशुराम पिता पण्डित को 6 माह के लिए, ग्राम कुकड़ाबैड़ा निवासी बघेल उर्फ बगल डावर को 3 माह के लिए, और गुड़ा उर्फ तेरसिंह डावर को 4 माह की अवधि के लिए जिला बदर किया गया है।
इन व्यक्तियों को आदेश की अवधि में बड़वानी जिला सहित समीपवर्ती जिले — धार, झाबुआ, अलीराजपुर, खरगोन, खंडवा और बुरहानपुर की राजस्व सीमा में प्रवेश करने पर प्रतिबंध रहेगा।
आदेश में यह भी उल्लेख किया गया है कि यदि इन व्यक्तियों के विरुद्ध किसी न्यायालय में कोई प्रकरण विचाराधीन है, तो सुनवाई के लिए उपस्थित होने हेतु संबंधित थाना प्रभारी और पुलिस अधीक्षक को सूचित किया जाएगा।




