NLS स्पेशलखास-खबरन्यूज़ब्रेकिंगमध्यप्रदेशराजकाज

Newsleaders : इंदौर में मानसिक दिव्यांग युवती दुष्कर्म से हुई गर्भवती, दो आरोपी गिरफ्तार

Newsleaders : इंदौर में मानसिक दिव्यांग युवती से दुष्कर्म, दो आरोपी गिरफ्तार

इंदौर : न्यूज लीडर्स

बाणगंगा थाना क्षेत्र से मानसिक दिव्यांग युवती के साथ दुष्कर्म की घटना सामने आई है। पीड़िता के पड़ोस में रहने वाले दो युवकों ने कई बार उसका बलात्कार किया। परिवार को तब पता चला जब युवती गर्भवती हो गई। इसके बाद सोमवार रात परिजनों ने थाने में एफआईआर दर्ज कराई, और पुलिस ने दोनों आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार कर लिया।

युवती का परिवार मजदूरी करता है और काम पर जाने के दौरान आरोपी उसके घर पहुँचकर दुष्कर्म करते थे”

●》पीड़िता ने आरोपियों के नाम बताए. 》》

पीड़िता ने परिजनों से पूछताछ में आरोपियों के नाम बताए। बाणगंगा पुलिस ने कहा कि दोनों आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। इन आरोपियों के नाम भीमा उर्फ बंगाली बाबा और छोटू उर्फ रमेश है जो आपस में दोस्त है।

●》और अंत में.》》

इंदौर में मानसिक दिव्यांग युवती के साथ बार-बार दुष्कर्म की घटना के सामने आने पर नारी सुरक्षा को लेकर सवाल खडे हुए?

Show More

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!