
Newsleaders : युवती ने लगाई फांसी, आत्महत्या का कारण अज्ञात, पुलिस जांच में जुटी, क्षेत्र में सन्नाटा
न्यूज लीडर्स : भगवानपुरा से विजय पाटील
भगवानपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम धुलकोट में गुरुवार सुबह एक 21 वर्षीय युवती ने अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका की पहचान विद्या पति अनिल खोड़े के रूप में हुई है।


जानकारी के अनुसार, विद्या और उसका पति अनिल कुछ दिन पहले ही जूना बिलवा से आकर धुलकोट के मुख्य मार्ग पर किराए के मकान में रहने लगे थे।
घटना की सूचना मिलते ही भगवानपुरा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा तैयार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए शासकीय अस्पताल भगवानपुरा भेजा गया।

फिलहाल आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है, पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। घटना से क्षेत्र में शोक और सन्नाटा फैल गया है।



