NEWS Leaders : कैसा रहेगा 09 जुलाई 2025, बुधवार को आपका राशिफल, क्या कह रहे है पंडित राधामाधव शरण यज्ञाचार्य

NEWS Leaders : कैसा रहेगा 09 जुलाई 2025, बुधवार को आपका राशिफल, क्या कह रहे है पंडित राधामाधव शरण यज्ञाचार्य
न्यूज लीडर्स नक्षत्र : पं. राधामाधव शरण
नमस्कार आप देख रहे है न्यूज लीडर्स, कैसा रहेगा 09 जुलाई 2025, बुधवार को आपका दैनिक राशिफल, क्या कह रहे है आपके सितारे, देखिए न्यूज लीडर्स.

आज का पंचांग 09/07/25 बुधवार संवत 2082 मास अषाढ पक्ष शुक्ल, तिथि चतुर्दशी 23.56 बजे तक नक्षत्र मूल 28.48 बजे तक, योग ब्रह्म 22.07 बजे तक, करण गर 13.10 बजे तक बाद में वनिज चन्द्रमा धनु राशि पर

●》मेष :- नौकरी व्यापार में तरक्की के चांस है परिवार में ख़ुशी का माहौल रहेगा आर्थिक उन्नति होगी जीवन साथी मन माफिक काम करेगा.
●》वृषभ :- आज आर्थिक स्थिति में सुधार होगा मित्रों से मिलान होगा खर्च पर नियंत्रण रखे व्यवसाय सही दिशा में चलेगा.
●》मिथुन :- पुराने रुके काम पुरे होंगे समाज में सम्मान बड़ेगा धन की वृद्धि होगी घर में शुभ कार्य होगा रिश्तेदारों से शुभ समाचार मिलेंगे.
●》कर्क :- आज भावनाओं में बहने से बचें तबियत में सुधार होगा आर्थिक स्थिति सामान्य रहेगी पत्नी से वाद विवाद हो सकता है.

●》सिंह :- आज व्यापार में नए अवसर मिलेंगे संतान की चिंता रह सकती है घर में आपसी रंजिश के कारण अशांति रहेगी वाणी पर संयम रखें.
●》कन्या :- कोर्ट कचहरि में सफलता मिलेगी समाज में सम्मान मिलेगा व्यापार में तरक्की के चांस है धन लाभ अच्छा रहेगा.
●》तुला :- किसी बड़े काम की शुरवात होगी खर्च ज्यादा होगा हर योजना सफल होगी जीवनसाथी मन लायक काम करेगा समय अनुकूल है.
●》वृश्चिक :- पुराना रुका पैसा मिल सकता है पुराने मित्र से मुलाक़ात होगी व्यवसाय उत्तमता से चलेगा यात्रा के चांस है.

●》धनु :- आज बहुत ही ज्यादा मेहनत करना पड़ सकती है तबियत का ध्यान देवें धन के लिए संघर्ष कराना पड़ेगा मित्र धोखा दे सकते है.
●》मकर :- आज तनाव ज्यादा रहेगा नौकरी में भी खतरा आसकता है घर में परिजनों के साथ वाद विवाद होगा अपनी वाणी पर संयम रखें.
●》कुम्भ :- आज आपके विचारों का समाज में सम्मान होगा व्यापार में योजना सफल होगी मित्रों के साथ बाहर घूमने जा सकते है.
●》मीन :- आज प्रेमी लोगों के लिए समय अनुकूल है घर की समस्या दूर होगी अचानक धन का लाभ होगा व्यापार मे अनुकूलता रहेगी.
अपने राशिफल को जानने के लिए बने रहिये न्यूज लीडर्स के नक्षत्र कार्यक्रम में पंडित राधामाधव यज्ञाचार्य.
