NEWS Leaders : नर्मदा नदी के राजघाट पर प्रशासन ने एसडीईआरएफ के जवान तैनात किये

NEWS Leaders : नर्मदा नदी के राजघाट पर प्रशासन ने एसडीईआरएफ के जवान तैनात किये
बड़वानी : न्यूज लीडर्स
ग्रीष्म ऋतु के चलते जिले की प्रमुख नर्मदा नदी के तट राजघाट पर आम लोगों की भीड़ गरमी से राहत पाने के लिये प्रतिदिन बढ रही है एवं स्नान आदि के लिये घाट खुल जाने से डूबने की संभावित घटनाओ को रोकने के लिये आदेश जारी किये है।

बीते दिनों घाट की सीढियों पर नाहते हुए महिला और बच्चा गहरे पानी में चले गये थे, जिन्हें लोगों ने बचा लिया। इस हादसे के बाद प्रशासन ने सावधानी बरते हुए नर्मदा नदी के राजघाट पर एसडीईआरएफ के जवान तैनात किये है।
●》नदी घाट पर तैनात रहेंगे SDIRF के जवान.》》

ग्रीष्म ऋतु समाप्ति तक प्रतिदिन प्रातः 6.30 से सांयकालीन आरती तक पीसी मुकेश मीणा मो. 9993444597 के साथ 02 एसडीईआरएफ जवानों को तैनात किया जाकर हिदायत दी जाती है कि वे आवश्यक राहत उपकरणों लाईफ जैकेट, लाईफ बॉय, रस्सा आदि के साथ घाट पर उपस्थित रहेंगे।
