NEWS Leaders : पत्नी ने पति को क्यों उतारा मौत के घाट ? पत्नी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

NEWS Leaders : पत्नी ने पति को क्यों उतारा मौत के घाट ? पत्नी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
न्यूज लीडर्स : संजय वाणी अलीराजपुर
अलीराजपुर जिले से एक हैरतअंगेज घटना सामने आई है। जहां पति की शराब की लत से परेशान पत्नी ने अपने ही पति को मौत के घाट उतार दिया। इस घटना को अंजाम देने के लिए पत्नी ने साड़ी से गला घोटकर अपने पति की हत्या कर दी। आरोपी पत्नी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

●》मृतक के भाई ने पुलिस को सूचना दी.》》
अलीराजपुर जिले के जोबट थाने के ग्राम बड़ागुडा रायसिंह नाम के व्यक्ति की संदिग्ध स्थिति में लाश मिली थी। जिसकी सूचना मृतक के भाई नरसिंग ने पुलिस को दी और बताया कि हत्या के बाद से ही मेरी भाभी नहीं दिखाई दे रही है।
●》पत्नी ने हत्या का कारण बताया.》》
पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शूरू की, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृतक की मौत होने का कारण दम घुटना बताया गया। पुलिस ने जब आरोपी की पत्नी से पूछताछ की तो बताया कि पति की शराब की आदत से तंग आकर मैंने साड़ी से गला घोट कर उसकी हत्या कर दी। मेरा पति शराब पीकर मुझसे रोज झगड़ा करता था, पुलिस ने आरोपी पत्नी ललिता को गिरफ्तार किया। हत्या में प्रयोग की गई साड़ी को भी पुलिस ने जप्त किया।
