NLS स्पेशलआस्था- धर्मनिमाड़ खबरन्यूज़मध्यप्रदेशराजकाज

NEWS Leaders : पशुओं को लू से बचाने के लिए एडवायजरी जारी, जानिए लीडर्स से कैसे रहेंगे सुरक्षित पशुधन

बड़वानी : न्यूज लीडर्स

जिले में बढ़ रही गर्मी के चलते जहां जन-जीवन प्रभावित हो रहा है, वहीं पशु भी भीषण गर्मी से प्रभावित हो रहे है। बड़वानी जिले के पशु चिकित्सा सेंवाए विभाग के उपसंचालक डॉ. दिनेश सिसोदिया ने गर्मी के मद्देनजर पशुओं को लू से बचाने हेतु एडवायजरी जारी की है।

●》पशुधन, गौवंश का सीधी तेज धुप से बचाव किया जाये तथा गौशालाओं में हवा के आवागमन की पयाप्त व्यवस्था हो, जिससे पशुओं को गर्म हवा से बचाया जा सके।
●》इसके लिये गौशाला के आसपास पेडद्व लगाये एवं गौशाला में परदे या बारदन को गीता करके बांधे जाये।
●》गौशाला की छत पर घास बिछाये, जिससे कि गौशाला के अंदर ठण्डक बनी रहे।
●》पशुओं को दिन में 4-5 बार व आवश्यकतानुसार ठण्डा पानी पिलाये।

●》दुध निकालने के आधे घण्टे पहले पशु को पानी से नहलाये, इससे दुध उत्पादन उचित रहेगा।
●》गर्मी में मच्छर, मक्खी का प्रभाव अधिक होता है, इसके लिये किटनाशक का छिड़काव करें।
●》पशुओं को यूरिया उपचारित भूसा एवं साईलेज खिलाये।

●》कृमि नाशक दवा पिलाये।
●》पशुओं में खुरपक्का- मुंहपक्का, गलघोटू एवं एकटंगिया का टीका लगवाये।
●》इस ऋतु में पशुओं के गर्मी पर ( गर्भाधान ) आने पर कृत्रिम गर्भाधान हतु विशेष ध्यान रखे।
●》कृत्रिम गर्भाधान के पश्चात पशुओं को छायादार जगह पर रखे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Don`t copy text!