NEWS Leaders : कैसा रहेगा 19 मार्च 2025 बुधवार आपका राशिफल, क्या कह रहे है पंडित राधामाधव शरण यज्ञाचार्य

NEWS Leaders : कैसा रहेगा 19 मार्च 2025 बुधवार आपका राशिफल, क्या कह रहे है पंडित राधामाधव शरण यज्ञाचार्य
न्यूज लीडर्स नक्षत्र : पं. राधामाधव शरण
नमस्कार आप देख रहे है न्यूज लीडर्स, कैसा रहेगा 19 मार्च 2025 बुधवार को आपका दैनिक राशिफल, क्या कह रहे है आपके सितारे, देखिए न्यूज लीडर्स.
आज का पंचांग 19.03.2025, बुधवार संवत 2081मास चैत्र पक्ष कृष्ण तिथि पंचमी 24.36 बजे, नक्षत्र विशाखा 20.49 बजे, बाद में अनुराधा योग हर्षण 17.36 बजे, बाद में वज्र करण कौलव 11.24 बजे, बाद में तैतील चन्द्रमा तुला राशि पर 14.05 बजे, बाद में वृश्चिक राशि

●》मेष :-आज आर्थिक लाभ होगा पर परिवार के साथ तनाव संभव है घर में अशांति का माहौल रहेगा बड़े बुजुर्ग की तबियत बिगड़ सकती है.
●》वृषभ :- आज व्यापार में आर्थिक हानि के चांस है प्रेम प्रसंग में मनमुटाव हो सकता है घर पर मेहमान आ सकते है मन बेचैन रहेगा.
●》मिथुन :- आज आय के मामले में आप लक्की रहेंगे दाम्पत्य जीवन में उठा-पटक रह सकती है भाइयों से भी विवाद हो सकता है.
●》कर्क :- आज बेकार के खर्च ज्यादा होंगे आपसी रिश्तों में अलगाव रह सकता है कारोबार में भी उथल पुथल रह सकती है.
●》सिंह :- आज धन लाभ अच्छा होगा दाम्पत्य जीवन में कुछ खटास संभव है विवाह योग्य बच्चों का विवाह हो सकता है दिन ठीक है.
●》 कन्या :- आर्थिक स्थिति में सुधार होगा ससुराल से रिश्ते बिगड़ सकते है पैतृक सम्पति का लाभ होगा संतान पक्ष से शुभ समाचार मिल सकते है.

●》तुला :- आज परिवार के बड़े बुजुर्ग की तबियत बिगड़ सकती है आर्थिक स्थिति में फरक पड़ेगा बाहर यात्रा और जा सकते हो समय अनुकूल है.
●》वृश्चिक :- आज व्यापार में अच्छी तरक्की रहेगी जो सोचोगे वो काम बनेगा पुराना अटका पैसा मिल सकता है मन प्रसन्न रहेगा.
●》धनु :- आज अचानक खर्च बड़ सकता है अपने आप को आज असहज अनुभव करोगे जीवन साथी भी साथ नही देगा घर में संघर्ष रहेगा.
●》मकर :- आज धन के योग अच्छे है पर घर में आपसी प्रेम कम रहेगा माता की तबियत बिगड़ सकती है मित्रों से मुलाक़ात हो सकती है.
●》कुम्भ :-आय में बढ़ोतरी होगी पारिवारिक सम्पति विवाद उलझ सकता है समाज में मन सम्मान बड़ेगा भाइयों से रिश्ते बिगड सकते है.
●》मीन :-आज धन की स्थिति में सुधार होगा अपनों के साथ मनोरंजन कार्यक्रम में भाग लेंगे घर मे शुभ कार्य होगा समय अनुकूल है.
अपने राशिफल को जानने के लिए बने रहिये न्यूज लीडर्स के नक्षत्र कार्यक्रम में पंडित राधामाधव यज्ञाचार्य.
