NEWS Leaders : लाड़ली बहनों को मिलेगे रक्षाबंधन के लिए ₹ 250, सभी के खाते में 1 अगस्त 2024 को होंगे अंतरित
NEWS Leaders : लाड़ली बहनों को मिलेगे रक्षाबंधन के लिए ₹ 250, सभी के खाते में 1 अगस्त 2024 को होंगे अंतरित
■ यह राशि, लाड़ली बहना योजना अंतर्गत प्रतिमाह जारी होने वाली ₹1250 की राशि से अलग होगी.
■ जनप्रतिनिधियों से अपने-अपने क्षेत्र में बहनों से राखी बंधवाने का भी आह्वान.
■ मंत्री सावन में अपने क्षेत्र की लाड़ली बहनों से राखी बंधवाकर मनाएं रक्षाबंधन.
■ श्रावण मास में श्रद्धालुओं के आवागमन और कानून व्यवस्था का विशेष ध्यान रखा जाए.
न्यूज लीडर्स : भोपाल
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि भारतीय संस्कृति में सावन माह का विशेष महत्व है। सावन माह में प्रत्येक लाड़ली बहन के खाते में आने वाली एक तारीख को 250 रुपए अंतरित किए जाएंगे, यह राशि प्रतिमाह जारी होने वाली 1250 रुपए की राशि के अतिरिक्त होगी।
लाड़ली बहनों को प्रतिमाह जारी होने वाले 1250 रुपए पूर्वानुसार उनके खाते में जारी किए जाएंगे। उन्होंने मंत्रीगण से रक्षाबंधन के पर्व पर अपने-अपने क्षेत्र की लाड़ली बहनों से राखी बंधवाने का आहवान भी किया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मंत्रि-परिषद की बैठक से पहले अपने संबोधन में यह बात कही।