NEWS Leaders : खरगोन नगर पालिका को दिल्ली में मिला पुरस्कार नपा अध्यक्ष छाया जोशी ने प्राप्त किया
NEWS Leaders : खरगोन नगर पालिका को दिल्ली में मिला पुरस्कार नपा अध्यक्ष छाया जोशी ने प्राप्त किया
न्यूज लीडर्स : खरगोन
खरगोन नगर पालिका को 1 से 10 लाख जनसंख्या वाले स्थानीय निकायों में ‘स्वनिधि से समृद्धि में उपलब्धि’ श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए तृतीय पुरस्कार प्राप्त हुआ है।
●》》खरगोन नगर पालिका को मिला दिल्ली में ख़िताब.》》
केन्द्रीय ऊर्जा एवं शहरी विकास मंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर ने 18 जुलाई को दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्षत श्रीमती छाया जोशी, नगर पालिका सीएमओ श्री एमआर निगवाल एवं परियोजना अधिकारी श्री उमेश जोशी को इस उपलब्धि के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है।
●》》खरगोन नगर पालिका को मिले सम्मान के बारे में जानिए.》》
खरगोन निकाय द्वारा स्वनिधि से समृद्धि योजना में 4804 पथ विक्रेताओं के लक्ष्य के विरूद्ध 4664 पथ विक्रेताओं की प्रोफाईलिंग एवं पथ विक्रेताओं के परिवार के 11 हजार 968 सदस्यों की प्रोफाइंलिंग पूर्ण की गई है। खरगोन निकाय द्वारा लक्ष्य के विरूद्ध 97 प्रतिशत प्रगति प्राप्त की गई है।
“मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री एमआर निगवाल एवं सिटी मिशन मैनेजर श्री उमेश जोशी एवं समस्त स्वनिधि टीम को उत्कृष्ट कार्य प्रदर्शन एवं प्रदेश में सर्वाधिक प्रगति के लिए बधाई दी गई है।”
स्वनिधि समृद्धि योजना पथ-विक्रेता एवं इनके परिवार के सदस्यों को 8 जनकल्याणकारी योजनाओं से जोडने के लिये केन्द्र शासन द्वारा चलाई जा रही है। खरगोन निकाय द्वारा वर्तमान तक प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना में 09 हजार 162, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना में 06 हजार 914, प्रधानमंत्री जन-धन योजना में 678, वन नेशन वन राशन कार्ड में 83, जननी सुरक्षा योजना में 75 इस प्रकार कुल 16 हजार 912 हितग्राहियों को योजना से जोड़ा गया है।
●》》और अंत में.》》
नगर पालिका सीएमओ श्री निगवाल ने बताया कि शीघ्र ही योजना अंतर्गत शत प्रतिशत पात्र हितग्राहियों को जन कल्याणकारी योजना से जोडा जायेगा। निकाय द्वारा किये गये उल्लेखनीय कार्य के लिए केन्द्रीय शहरी विकास मंत्रालय द्वारा सम्मानित किया जाना खरगोन जिले के लिए गर्व की बात है।