निमाड़ खबर
NEWS Leaders Badwani : बढ़ती ठण्ड को लेकर कलेक्टर ने अधिकारियों को दिये निर्देश
बढ़ती हुई ठण्ड के मद्देनजर कलेक्टर ने अधिकारियों को दिये निर्देश
न्यूज़ लीर्ड़स : ब्यूरो बड़वानी
कलेक्टर श्री शिवराजसिंह वर्मा ने जिले में लगातार कम हो रहे तापमान से सर्दी बढ़ती हुई ठण्ड के मद्देनजर जिले के सभी एसडीएम, तहसीलदार एवं नगर निकाय के सीएमओ को निर्देशित किया है कि संचालित रैन बसेरों में रुकने, खाने, पानी की व्यवस्था करवाई जाये,
आवश्यकतानुसार प्रमुख स्थानों पर अलाव जलाने की व्यवस्था एवं सड़क किनारे खुले में सोते हुए यदि कोई भी लोग पाए जाएँ तो उनको कंबल आदि प्रदाय करें तथा उनको रैन बसेरों में शिफ्ट कराया जाए। साथ ही जो बेघर हों उनको आशाग्राम बड़वानी में भेजा जाये।