NEWS Leaders Bharat Jodo Yatra : खरगोन जिले में यात्रा को लेकर युवा कांग्रेस की भव्य तैयारियां,
न्यूज़ लीडर्स : अबरार खान खरगोन
कन्याकुमारी से लेकर कश्मीर तक निकाली जा रही राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस की ऐतिहासिक भारत जोड़ो यात्रा को लेकर प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष श्री विक्रांत भूरिया, प्रदेश प्रभारी अखिलेश यादव, प्रभारी प्रयाग शर्मा, प्रभारी राजीव पटनायक के निर्देश अनुसार आज नवनियुक्त युवक कांग्रेस जिला अध्यक्ष श्री प्रशांत भालसे द्वारा प्रेस वार्ता आयोजित की गई। आगामी दिनों में निमाड़ अंचल के खरगोन में यात्रा प्रवेश करेगी। जिसमें राहुल गांधी की ऐतिहासिक भारत जोड़ो यात्रा को लेकर जानकारी दी गई।
▪︎खरगोन जिले में यात्रा को लेकर युवा कांग्रेस की तैयारियां.》》
खरगोन जिले में यात्रा का दो दिवसीय कार्यक्रम 24 – 25 नवंबर को लेकर तैयारी की चर्चा व निमाड़ के सांस्कृतिक विरासत को राहुल जी के साथ साझा करने को बताया। जिमसें निमाड़ की आदिवासी संस्कृति, गणगोर पर्व, निमाड़ी भाषा मे राहुल जी के साथ संवाद, सहित निमाड आदिवासी परिवेश से रूबरू कराया जाएगा।
इस सबंध में जिले भर की विधानसभा में दौरे कर बैठकों के माध्यम से युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को घर घर जा कर जिले वासियो को भारत जोड़ो यात्रा में पीले चावल के साथ आमंत्रण पत्र देने की योजना बताई। जिले भर में युकावा कांग्रेस के अधिकारो को लेकर समय समय पर ज्ञापन आंदोलनों के माध्यम प्रशासन के समक्ष अपनी बात रखी जाएगा।
▪︎और अंत में.》》
प्रेस वार्ता में युवक कांग्रेस के प्रतीक सिंह पंवार, भूपेंद्र मण्डलोई जिला महासचिव, अंकुस वर्मा अध्यक्ष बड़वाह, नितेश मण्डलोई अध्यक्ष खरगोन, हरिओम पाटिल महासचिव, संदीप पाटिल पार्षद, अजय बाग़दरे पार्षद, दीपक मुजाल्दे, गौतम जिराती, आदि शामिल हुए।