NEWS Leaders Barwani : बड़वानी जिले से पटेल पुजारा समुदाय का दल भोपाल सम्मेलन के लिए रवाना हुआ
![](https://newsleaders.in/wp-content/uploads/2023/09/Default-Featured-Image-780x470.png)
न्यूज़ लीडर्स : सेंधवा बोल रहा है, अमरदीप चौहान
![](https://newsleaders.in/wp-content/uploads/2022/11/Screenshot_20200421-133054_PicsArt.jpg)
जनजातीय गौरव दिवस के तहत शनिवार को भोपाल में होने वाले पटेल पुजारा सम्मेलन का आयोजन मुख्यमंत्री निवास पर आयोजित किया गया है।
उक्त जानकारी बड़वानी जिला अनुसूचित जनजाति मोर्चा के अध्यक्ष एवं सेंधवा महाविद्यालय जनभागीदारी के अध्यक्ष डॉ. रेलाश सेनानी ने बताया कि बड़वानी जिले से करीब 90 ग्राम पटेलो का दल भोपाल में आयोजित सम्मेलन में में शामिल होगा।
![](https://newsleaders.in/wp-content/uploads/2022/11/IMG-20221111-WA0352-1024x577.jpg)
▪︎सेंधवा विधानसभा के 30 ग्राम पटेल भोपाल हुए रवाना.》》
![](https://newsleaders.in/wp-content/uploads/2022/11/IMG-20221111-WA0354-1024x577.jpg)
सेंधवा विधान सभा से करीब 30 और पानसेमल से 30 ग्राम पटेल भोपाल में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने के लिए रवाना हुए। भोपाल में आयोजित इस सम्मेलन में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ग्राम पटेलो से मिल कर उनसे सीधा संवाद करेंगे।
![](https://newsleaders.in/wp-content/uploads/2022/11/IMG-20221111-WA0345-577x1024.jpg)
▪︎और अंत में.》》
ग्राम पटेलों के समुह के रवाना होने से पहले भाजपा के वरिष्ट नेता श्री बद्रीप्रसाद शर्मा ने उनका पुष्प मालाओं के साथ स्वागत किया। जिला अनुसूचित जनजाती मोर्चा के जिला अध्यक्ष डॉ. रेलाश सैनानी ने बस को हरी झंड़ी दिखाकर अपने साथ भोपाल के लिए रवाना किया।
![](https://newsleaders.in/wp-content/uploads/2022/10/IMG-20200705-WA0095-1024x341.jpg)