NEWS Leaders : बड़वानी-खरगोन सहित मप्र के सभी जिलों में ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के नियुक्तियां हुई, प्रदेश में तैयारियां शुरु
बड़वानी-खरगोन सहित मप्र के सभी जिलों में ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के नियुक्तियां हुई, प्रदेश में तैयारियां शुरु
न्यूज़ लीडर्स : भोपाल
भारत जोड़ो यात्रा को लेकर मप्र कांग्रेस कमेटी ने प्रदेश के 52 जिलों में समन्वयक और सह समन्वयक की नियुक्तियां की है। मप्र कांग्रेस के अध्यक्ष श्री कमलनाथ और भारत जोड़ो यात्रा के राष्ट्रीय प्रभारी श्री दिग्विजय सिंह के निर्देश पर मप्र काग्रेस के उपाध्यक्ष एवं प्रभारी संगठन श्री चंद्रप्रभाष शेखर और विधायक श्री पीसी शर्मा समन्वयक ‘भारत जोड़ो यात्रा’ मप्र ने घोषणा की है।
▪︎बड़वानी-खरगोन जिले में यात्रा के समन्वयक और सह समन्वयक.》》
बड़वानी और खरगोन जिले में ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के लिए नियुक्ति हुई है। बड़वानी जिले के लिए समन्वयक में कांग्रेस के वरिष्ट एवं पूर्व उपाध्यक्ष जिला पंचायत बड़वानी रमेश चौहान और सह समन्वयक में मप्र कांग्रेस कमेटी भोपाल के पूर्व सचिव हरचरणसिंह भाटिया को बनाया गया है। खरगोन जिले में महेश्वर के अर्जुन ठाकुर को समन्वयक और खरगोन के रवि नाईक को सह समन्वयक बनाया गया है।
▪︎मप्र के जिलों में बनाये गये समन्वयक और सह समन्वयक.》》
‘भारत जोड़ो यात्रा’ को लेकर मप्र के समस्त जिलों में मप्र कांग्रेस कमेटी भोपाल ने नियुक्तियां की है जो इस प्रकार है।