NEWS Leaders : आज होगा जिला पंचायत के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष का चुनाव, बनेगी जिला सरकार, किसकी होगी ताजपोशी?
आज होगा जिला पंचायत के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष का चुनाव, बनेगी जिला सरकार, किसकी होगी ताजपोशी?
बड़वानी : न्यूज़ लीडर्स
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शिवराजसिंह वर्मा ने 29 जुलाई को जिला पंचायत के निर्वाचित सदस्यों के प्रथम सम्मेलन के लिए अपर कलेक्टर श्रीमति रेखा राठौर को प्राधिकृत नियुक्त किया है।
नियुक्त प्राधिकृत अधिकारी श्रीमती रेखा राठौर ने बताया कि 29 जुलाई को प्रातः 10.30 बजे से जिला पंचायत सभागृह बड़वानी में, जिला पंचायत के निर्वाचित सदस्यों का प्रथम सम्मेलन आयोजित किया गया है। इस सम्मेलन में अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष का निर्वाचन किया जायेगा।
◇_कानून व्यवस्था को लेकर कार्यपालिक मजिस्ट्रेट नियुक्त.》》
निर्वाचन के दौरान जिला पंचायत परिसर एवं उसके आस-पास आवश्यक कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए तहसीलदार बड़वानी श्रीमती आशा परमार को इन्द्रजीत छात्रावास की ओर का, नायब तहसीलदार पाटी श्री संजय चौहान को जल संसाधन कार्यालय बड़वानी की ओर का कार्यपालिक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। नियुक्त मजिस्ट्रेट अपने निर्धारित परिसर में मौजूद रहकर कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करवायेंगे।
▪︎प्रथम सम्मेलन में भाग लेने के लिए दिशा निर्देश.》》
जिला प्राधिकृत अधिकारी ने प्रथम सम्मेलन में भाग लेने वाले निर्वाचित सदस्यों के लिए भी निम्नानुसार निर्देश प्रसारित किये है। जिसका पालन सभी को करना अनिवार्य होगा।
▪︎जिला पंचायत सदस्य के निर्वाचित वार्डवार समस्त सदस्य स्वयं उपस्थित होंगे, उनके साथ किसी भी अन्य व्यक्ति एवं प्रतिनिधि को प्रवेश की अनुमति नही होगी।
▪︎समस्त अभ्यर्थी अपने साथ स्वयं का पहचान पत्र (वोटर कार्ड, आधार कार्ड) अनिवार्य रूप से लायेंगे।
▪︎कोई भी अभ्यर्थी अपने साथ अन्य कोई भी सामग्री जैसे धारदार, नुकीली वस्तु नही लायेगा।
▪︎निर्वाचन कक्ष में मोबाईल प्रतिबंधित रहेगा अतः कोई भी अपने साथ मोबाईल नही लाये।