विविध

NEWS Leaders : बड़वानी जिले की नवगठित नगर परिषद ठीकरी एवं निवाली बुजुर्ग के परिणाम घोषित, विजयी प्रत्याशियों को प्रमाण पत्र दिये

बड़वानी जिले की नवगठित नगर परिषद ठीकरी एवं निवाली बुजुर्ग के परिणाम घोषित, विजयी प्रत्याशियों को प्रमाण पत्र दिये

बड़वानी : न्यूज़ लीडर्स

बड़वानी जिले नगर निकाय निर्वाचन के द्वितीय चरण में नवगठित नगर परिषद ठीकरी एवं निवाली बुजुर्ग में 13 जुलाई को ईवीएम के माध्यम से डाले गये मतो की गिनती बुधवार को प्रेक्षक श्री प्रभात कुमार वर्मा की उपस्थिति में संबंधित नगर परिषद मुख्यालय पर की गई।

गणना के पश्चात् विजयी प्रत्याशियों को निर्वाचित प्रमाण पत्र का वितरण संबंधित नगर निकायों के रिटर्निंग अधिकारी एवं तहसीलदार क्रमश ठीकरी डॉ. मुन्ना अड़ एवं निवाली बुजुर्ग श्रीमती स्वाती मिश्रा द्वारा किया गया।

▪︎नगर परिषद ठीकरी से कौन जीता कौन हारा.》》

नगर परिषद ठीकरी में 15 वार्डो के लिए पार्षद पद के प्रत्याशियों को प्राप्त मत :-

▪︎वार्ड क्रमांक 1 से भाजपा की रानू पवन चौहान,
▪︎वार्ड क्रमांक 2 से भाजपा की वंदना रमेश राठौर,
▪︎वार्ड क्रमांक 3 से कांग्रेस की अजुदयाबाई गोपाल,
▪︎वार्ड क्रमांक 4 से भाजपा की शीतल प्रशांत महाजन, ▪︎वार्ड क्रमांक 5 से भाजपा की रमा अनार कामले,
▪︎वार्ड क्रमांक 6 से कांग्रेस की आयशा रशीद,
▪︎वार्ड क्रमांक 7 से कांग्रेस के दिग्विजयसिंह चौहान,
▪︎वार्ड क्रमांक 8 से भाजपा की पूजा जायसवाल,
▪︎वार्ड क्रमांक 9 से भाजपा के धीरेन्द्रसिंह मण्डलोई,
▪︎वार्ड क्रमांक 10 से निर्दलीय पुष्पेन्द्र यादव,
▪︎वार्ड क्रमांक 11 से कांग्रेस की अंजुमबी शाहिद,
▪︎वार्ड क्रमांक 12 से कांग्रेस के शिवराम,
▪︎वार्ड क्रमांक 13 से भाजपा के सुनिल गुप्ता,
▪︎वार्ड क्रमांक 14 से निर्दलीय अमर कामले एवं
▪︎वार्ड क्रमांक 15 से भाजपा की शांताबाई राठौड़ विजयी हुए है।

▪︎नगर परिषद निवाली बुजुर्ग से कौन जीता कौन हारा.》》

नगर परिषद निवाली बुजुर्ग में 15 वार्डो के लिए पार्षद पद के प्रत्याशियों को प्राप्त मत :-

▪︎वार्ड क्रमांक 1 से भाजपा के बबलू ठाकरे,
▪︎वार्ड क्रमांक 2 से भाजपा की लालवती सैनानी,
▪︎वार्ड क्रमांक 3 से निर्दलीय आशा डावर,
▪︎वार्ड क्रमांक 4 से निर्दलीय राजकुमार तड़वे,
▪︎वार्ड क्रमांक 5 से निर्दलीय रूपेश सोलंकी,
▪︎वार्ड क्रमांक 6 से निर्दलीय राजेन्द्र गोयल,
▪︎वार्ड क्रमांक 7 से भाजपा के अपूर्व ब्राम्हणे,
▪︎वार्ड क्रमांक 8 से भाजपा के भंग्या लोहारे,
▪︎वार्ड क्रमांक 9 से भाजपा की  मीनाबाई मेहता,
▪︎वार्ड क्रमांक 10 से भाजपा के समदल दिलवा,
▪︎वार्ड क्रमांक 11 से निर्दलीय सायाबाई जाधव,
▪︎वार्ड क्रमांक 12 से भाजपा की इंदिरा सोनी,
▪︎वार्ड क्रमांक 13 से भाजपा की योगिता राठौड़,
▪︎वार्ड क्रमांक 14 से भाजपा की तरूणा सिसोदिया एवं ▪︎वार्ड क्रमांक 15 से कांग्रेस की सुभद्रा ब्राम्हणे विजयी हुए है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Don`t copy text!