NEWS Leaders : बड़वानी जिला पंचायत के निर्वाचित सदस्यों की घोषणा, कलेक्टर ने निर्वाचित अभ्यर्थियो को दिया प्रमाण पत्र
जिला पंचायत के निर्वाचित सदस्यो की घोषणा, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्वाचित अभ्यर्थियो को दिया निर्वाचन प्रमाण पत्र
बड़वानी : न्यूज़ लीडर्स
मप्र में आसन्न पंचायत चुनाव में संपन्न हुए त्रि-स्तरीत निर्वाचन के अधिकृत परिणामों की अधिकृत घोषणा हो गई है। जिला पंचायत बड़वानी के 14 निर्वाचन क्षेत्रों में डाले गये वोटो के आधार पर सारणीकरण का कार्य शुक्रवार को प्रातः 10 बजे से जिला पंचायत सभागृह बड़वानी में किया गया। कलेक्टर एवं जिला पंचायत निर्वाचन के रिटर्निग अधिकारी श्री शिवराजसिंह वर्मा ने सारणीकरण के पश्चात विजेता अभ्यर्थियो को निर्वाचन प्रमाण पत्र सौपा।
जिला पंचायत के 14 वार्डो में विजेताओं एवं उनके निकटतम प्रतिद्वंदी को मिले वोट इस प्रकार है,
▪︎जिला पंचायत वार्ड क्रमांक 1.》
श्री करणसिंह दरबार ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी श्री जगदीशचन्द्र धनगर को 4792 वोटो से पराजित किया है। श्री करणसिंह दरबार को 21469 वोट एवं श्री जगदीशचन्द्र धनगर को 16677 वोट मिले।
▪︎जिला पंचायत वार्ड क्रमांक 2.》
श्री बलवंतसिंह पटेल ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी श्रीमती रेखाबाई दुर्गासिंग पटेल को 16490 वोटो से पराजित किया है। श्री बलवंतसिंह पटेल को 28165 वोट एवं श्रीमती रेखाबाई दुर्गासिंग पटेल को 11675 वोट मिले।
▪︎जिला पंचायत वार्ड क्रमांक 3.》
श्री बरमा सोलंकी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी श्री भागीरथ को 5011 वोटो से पराजित किया है। श्री बरमा सोलंकी को 17382 वोट एवं श्री भागीरथ को 12371 वोट मिले।
▪︎जिला पंचायत वार्ड क्रमांक 4.》
श्रीमती गीताबाई चैहान ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी श्रीमती सानु इकाराम को 8551 वोटो से पराजित किया है। श्रीमती गीताबाई चैहान को 20611 वोट एवं श्रीमती सानु इकाराम को 12060 वोट मिले।
▪︎जिला पंचायत वार्ड क्रमांक 5.》
श्रीमती दिना दयाराम ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी श्रीमती सपना रोमड़े को 7305 वोटो से पराजित किया है। दिना को 25925 वोट एवं श्रीमती सपना रोमड़े को 18620 वोट मिले।
▪︎जिला पंचायत वार्ड क्रमांक 6.》
श्री दरबार डावर ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी श्री प्यारसिंह दरबार को 8611 वोटो से पराजित किया है। श्री दरबार डावर को 25222 वोट एवं श्री प्यारसिंह दरबार को 16611 वोट मिले।
▪︎जिला पंचायत वार्ड क्रमांक 7.》
श्रीमती अमृता रमेश यादव ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी श्रीमती दुर्गा राजु मोगरे को 6593 वोटो से पराजित किया है। श्रीमती अमृता रमेश यादव को 16933 वोट एवं श्रीमती दुर्गा मोगरे को 10340 वोट मिले।
▪︎जिला पंचायत वार्ड क्रमांक 8.》
श्रीमती सुमन वर्मा ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी श्रीमती कविता चैहान को 4815 वोटो से पराजित किया है। श्रीमती सुमन वर्मा को 17437 वोट एवं श्रीमती कविता चैहान को 12622 वोट मिले।
▪︎जिला पंचायत वार्ड क्रमांक 9.》
श्री भायदास महारया ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी श्री सिलदार सोलंकी को 7016 वोटो से पराजित किया है।श्री भायदास महारया को 15350 वोट एवं श्री सिलदार सोलंकी को 8334 वोट मिले।
▪︎जिला पंचायत वार्ड क्रमांक 10.》
श्रीमती लेदलीबाई नेवल्या ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी श्रीमती सायजाबाई भयसिंह नवाडे को 8933 वोटो से पराजित किया है। श्रीमती लेदलीबाई नेवल्या को 21030 वोट एवं श्रीमती सायजाबाई नवाडे को 12097 वोट मिले।
▪︎जिला पंचायत वार्ड क्रमांक 11.》
श्रीमती राजकला सोलंकी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी श्रीमती अनिता शोभाराम तरोले को 10589 वोटो से पराजित किया है। श्रीमती राजकला सोेलंकी को 21766 वोट एवं श्रीमती अनिता तरोले को 11177 वोट मिले।
▪︎जिला पंचायत वार्ड क्रमांक 12.》
श्रीमती कविता विकास आर्य ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी श्रीमती पुनी मालजी खरते को 16708 वोटो से पराजित किया है। श्रीमती कविता विकास आर्य को 23950 वोट एवं श्रीमती पुनी खरते को 7242 वोट मिले।
▪︎जिला पंचायत वार्ड क्रमांक 13.》
श्रीमती जामबाई रमेश ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी श्रीमती जसमाबाई को 15076 वोटो से पराजित किया है। श्रीमती जामबाई रमेश को 29175 वोट एवं श्रीमती जसमा बाई को 14099 वोट मिले।
▪︎जिला पंचायत वार्ड क्रमांक 14.》
श्री जुलाल नाथ्या वसावे ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी श्रीमती उषा दिलीप मोरे को 5055 वोटो से पराजित किया है। श्री जुलाल वसावे को 31982 वोट एवं श्रीमती उषा मोरे को 26927 वोट मिले।