मध्यप्रदेश

NEWS Leaders : मप्र में पंचायत चुनाव में आये निर्विरोध अभ्यर्थियों और निकायों में खरगोन जिले सहित कितने नाम निर्देशन पत्र जमा

मप्र में पंचायत चुनाव में आये निर्विरोध अभ्यर्थियों और निकायों में खरगोन जिले सहित कितने नाम निर्देशन पत्र जमा

न्यूज़ लीडर्स : भोपाल

मप्र में आसन्न त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव में निर्विरोध आये अभ्यर्थियों के साथ-साथ नगरीय निकाय के निर्वाचन में भरे गये महापौर और पार्षदों की स्थिति
सामने आई है। 

▪︎जिला पंचायत, जनपद सदस्‍य और सरपंच हुए निर्विरोध निर्वाचित.》

त्रि-स्‍तरीय पंचायत निर्वाचन में नाम वापसी के बाद जिला पंचायत का एक, जनपद पंचायत के 157 सदस्‍य और 636 पंचायतों में सरपंच निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं। जिला पंचायत सागर के वार्ड क्रमांक 4 से श्री हीरा सिंह निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं।

▪︎मप्र में जनपद पंचायत सदस्य आये निर्विरोध सदस्य.》

जनपद पंचायत कराहल में 2, मुरैना में 4, अंबाह में एक, जौरा में 2, पहाड़गढ़ में एक, भिंड में एक, लहार में एक, मिहोना में दो, मुरार में एक, भांडेर में एक, शिवपुरी में एक, करेरा में एक, बमोरी में दो, चाचोड़ा में 3, राघोगढ़ में एक, आरौन में एक, अशोकनगर में एक, ईशागढ़ में एक, सागर में 5, राहतगढ़ में 2, जैसीनगर में एक, रहली में 2, देवरी में 7, बंडा में 2, शाहगढ़ में एक, खुरई में 4, मालथोन में एक, लवकुशनगर में एक, पथरिया में एक, पटेरा में एक, पवई में एक, जैतहरी में एक, पाली में एक, ढ़ीमरखेड़ा में एक, रीठी में एक, विजयराघवगढ़ में एक, सिहोरा में एक, पाटन में एक, शहपुरा में दो, मण्‍डला में 4, किरनापुर में एक, कटंगी में एक, लालबर्रा में एक, सिवनी में एक, बरघाट में एक, लखनादौन में एक, 

नरसिंहपुर में एक, गोटेगाँव में 6, करेली में 5, सांईखेडा में दो, बाबई चीचली में एक, चांवरपाठा में एक, चिचोली में एक, घोड़ाडोंगरी में 3, मुलताई में एक, आमला में एक, भीमपुर में एक, हरदा में 6, नर्मदापुरम में एक, माखन नगर में 4, बनखेड़ी में एक, सिवनी मालवा में एक, सांची में एक, सिलवानी में 3, बाड़ी में 6, उदयपुरा में 3, बासौदा में एक, कुरवाई में एक, फंदा में एक, बुधनी में 6, नसरूल्‍लागंज में एक, मोमन बडौदिया में एक, देवास में एक, बागली में एक, छेगाँव माखन में एक, पंधाना में 3, खालवा में 3, गोगांवा में दो, पाटी में एक, ठीकरी में एक, अलीराजपुर में एक, रामा में एक, धार में एक, धरमपुरी में एक, निसरपुर में एक, सांवेर में 2, उज्‍जैन में एक और निवाड़ी में एक सदस्‍य निर्विरोध निर्वाचित हुआ है।

▪︎मप्र में जिलेवार आये निर्विरोध सरपंच .》

सरपंच पद के लिए जिला भोपाल में 3, श्‍योपुर में 2, मुरैना में 8, भिंड में 7, ग्‍वालियर में 7, दतिया में 2, शिवपुरी में 16, गुना में 10, अशोकनगर में 9, सागर में 46, टीकमगढ़ में एक, छतरपुर में दो, दमोह में 10, पन्‍ना में 7, सतना में 2, रीवा में 4, सीधी में 2, सिंगरौली में 3, शहडोल में 4, अनूपपुर में एक, उमरिया में 2, कटनी में 5, जबलपुर में 34, डिण्‍डोरी में 2, बालाघाट में 16, सिवनी में 35, नरसिंहपुर में 24, छिंदवाड़ा में 31, बैतूल में 10, हरदा में 35, नर्मदापुरम में 54, रायसेन में 37, विदिशा में 17, सीहोर में 33, राजगढ़ में 11, आगर-मालवा में 8, शाजापुर में 7, देवास में 19, खंडवा में 10, बुरहानपुर में 5, खरगोन में 12, बडवानी में 4, अलीरापुर में 5, झाबुआ में 2, धार में 20, इंदौर में 16, उज्‍जैन में 11, रतलाम में 12, मंदसौर में 5 और नीमच में 8 सरपंच निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं।

▪︎महापौर में 10 और पार्षद में  2313  नाम निर्देशन-पत्र प्राप्त.》

नगरीय निकाय निर्वाचन-2022 में 15 जून तक प्राप्त जानकारी के अनुसार महापौर पद के लिए 10 नाम निर्देशन-पत्र प्राप्त हुए। इनमें से 8 पुरूष और 2 महिला अभ्यर्थी के नाम निर्देशन-पत्र हैं। पार्षद पद के लिए 2313 नाम निर्देशन-पत्र प्राप्त हुए हैं। इनमें से 1125 पुरूष, 1187 महिला और एक अन्य अभ्यर्थी के नाम निर्देशन-पत्र हैं। महापौर पद के लिए नगरपालिक निगम इंदौर में 4, जबलपुर, कटनी, उज्‍जैन, देवास, रीव और रतलाम में एक-एक अभ्यर्थी ने नाम निर्देशन-पत्र प्रस्तुत किया है।

▪︎मप्र में पार्षद के लिए जिलेवार नाम निर्देशन पत्र जमा. हुए.》

पार्षद पद के लिए जिला भोपाल में 18, श्‍योपुर में 7, मुरैना में 62, भिंड में 109, ग्वालियर में 113, दतिया में 28, शिवपुरी में 67, अशोकनगर में 34, सागर में 123, टीकमगढ़ में 158, छतरपुर में 160, दमोह में 47, पन्‍ना में 70, सतना में 66, रीवा में 45, सीधी में 25, सिंगरौली में 27, शहडोल में 14, अनूपपुर में 20, उमरिया में 19, कटनी में 13, जबलपुर में 52, बालाघाट में 35, सिवनी में 36, नरसिंहपुर में 14, छिंदवाड़ा में 38, हरदा में 25, नर्मदापुरम में 95, रायसेन में 64, विदिशा में 54, सीहोर में 152, राजगढ़ में 149, आगर-मालवा में 29, शाजापुर में 25, देवास में 51, खण्डवा में 5, बुरहानपुर में 11, खरगोन में 39, बड़वानी में 7, झाबुआ में एक, इंदौर में 108, उज्‍जैन में 36, रतलाम में 48 और नीमच जिले में 14 नाम निर्देशन-पत्र प्रस्तुत किये गये हैं।

▪︎और अंत में.》

खरगोन जिले में नगरीय निकाय निर्वाचन अंतर्गत बुधवार को जिले की चार नगरीय निकायों में कुल 20 नाम निर्देशन पत्र प्राप्त किये गए। स्थानीय निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार खरगोन और सनावद नगर पालिका में 5-5 बड़वाह में 1 और कसरावद नगर परिषद में 9 नाम निर्देशन पत्र भरे गए।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Don`t copy text!