विविध

NEWS Leaders : खरगोन जिले की 9 जनपद पंचायतों में 14345 अभ्यर्थी चुनावी मैदान में, बड़ी संख्या में पंच हुए निर्विरोध, लेकिन पंच के लिए 1136 पद रिक्त भी है

खरगोन जिले की 9 जनपद पंचायतों में 14345 अभ्यर्थी चुनावी मैदान में, बड़ी संख्या में पंच हुए निर्विरोध, लेकिन पंच के लिए 1136 पद रिक्त भी है

न्यूज़ लीडर्स : खरगोन

त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन के निर्धारित कार्यक्रमानुसार 10 जून को नाम वापसी के बाद निर्वाचन की स्थिति साफ हुई है। जिले की कुल 9 जनपद पंचायतों में पंच, सरपंच और जनपद सदस्यों की स्थिति सामने हैं।

यहां कुल 14345 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में है। जिले की समस्त 9 जनपदों में 11324 पंच, 2265 सरपंच और 756 जनपद सदस्यों के अलावा 108 जिला पंचायत सदस्य आमने-सामने होंगे।
जिले में जिला पंचायत के 26, जनपद पंचायत सदस्य के 195, सरंपच के 574 और पंच के 10162 निर्वाचन क्षेत्र है। जिले में 2 जनपद सदस्य, 14 सरपंच और 6983 पंच निर्विरोध आये है। वहीं पंच पद के लिए 1136 पद रिक्त है।

सच है तो ख़बर है

▪︎और अंत में.》

जिले में तीन चरणों मे मतदान होगा। इसमें प्रथम चरण में 25 जून को द्वितीय चरण में भगवानपुरा, झिरन्या और सेंगाव में, द्वितीय चरण 1 जुलाई को महेश्वर और बड़वाह तथा तृतीय चरण में भीकनगांव, कसरावद और गोगांवा में 8 जुलाई को मतदान होगा।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Don`t copy text!