NEWS Leaders : खरगोन जिला कांग्रेस ने 26 जिला पंचायत क्षेत्र में से 19 उम्मीदवार घोषित किये, कांग्रेस नेता एक जाजम पर दिखे
खरगोन जिला कांग्रेस ने 26 जिला पंचायत क्षेत्र में से 19 उम्मीदवार घोषित किये, कांग्रेस नेता एक जाजम पर दिखे
खरगोन : न्यूज़ लीडर्स
खरगोन जिला कांग्रेस कमेटी ने आसन्न पंचायत चुनाव को लेकर जिला पंचायत के कुल 26 वार्डों में से 19 निर्वाचन क्षेत्रों से उम्मीदवार घोषित कर दिये है। यह घोषणा जिला कांग्रेस के महामंत्री श्री मोहनलाल पाटीदार ने की, जो इस प्रकार है :-
वार्ड 01 से रेवाराम औंकारलाल,
वार्ड 02 से किरण लखनलाल,
वार्ड 03 से रामनारायण औंकार,
वार्ड 04 से साईदास रामचंद,
वार्ड 06 से प्रमिला रामसिंह,
वार्ड 07 से रूनाबाई झमराल,
वार्ड 08 से कमला केदार डावर,
वार्ड 09 से सीमाबाई सुगनचंद,
वार्ड 10 से अहिल्या दुलीचंद भालेराव,
वार्ड 12 से मुकेश आनंदराम,
वार्ड 13 से भगवती बाई जमनालाल,
वार्ड 14 से शारदाबाई नानूराम भूरिया,
वार्ड 15 से जसूबाई हरिकरण सिटोले,
वार्ड 16 से इंदरसिंह भागीरथ चावले,
वार्ड 22 से रविन्द रूपसिंह,
वार्ड 23 से त्रिलोक भागचंद,
वार्ड 24 से निर्मल पिता भंगी,
वार्ड 25 से रमनबाई कडवा जोहारे,
वार्ड 26 से रिंकी संजय,
अभी कसरावद, भगवानपुरा और सनावद क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 5, 11, 17, 18, 19, 20, और 21 की घोषणा होना शेष है। प्राय: कांग्रेस की गुटबाजी के लिए ख्यात खरगोन जिला पंचायत चुनाव को लेकर एक दिखा। जिला पंचायत के कुल 26 निर्वाचन क्षेत्र में से 19 पर उम्मीदवारों की घोषणा हो गई है शेष बचे वार्डो की भी घोषणा हो जायेगी।
▪︎कांग्रेसजन एक जाजम पर दिखे.》
जिले में कांग्रेस के समस्त विधायको की पंसद को तव्वजो देते हुए उम्मीदवारों के नाम तय हुए है। खरगोन जिले की कांग्रेस नेता डॉ विजयलक्ष्मी साधौ कांग्रेस की और से मप्र पंचायत चुनाव की संभाग स्तरीय प्रभारी है। बताया जाता है की जिले विधायक डॉ विजयलक्ष्मी साधौ, श्री रवि जोशी, श्रीमती झूमा सोलंकी, सचिन यादव और केदार डावर ने भविष्य में होने वाले विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए अपने-अपने क्षेत्र में कांग्रेस कार्यक्रताओं को चुनावी मैदान में उतारा है।