NEWS Leaders : कलेक्टर की गोद ली आशाग्राम आंगनवाड़ी का कायाकल्प कर हुआ लोकार्पण, बच्चों को मिले खिलौने, केन्द्र को मिली सोनोग्राफी मशीन
कलेक्टर की गोद ली आशाग्राम आंगनवाड़ी का कायाकल्प कर हुआ लोकार्पण, बच्चों को मिले खिलौने, केन्द्र को मिली सोनोग्राफी मशीन
बड़वानी : न्यूज़ लीडर्स
मप्र के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान की “अडॉप्ट एन आंगनवाड़ी” अभियान के तहत कलेक्टर श्री शिवराज सिंह वर्मा द्वारा शहर की गोद ली गई आंगनवाड़ी केंद्र अब देखते बनती है।
कलेक्टर श्री शिवराज सिंह वर्मा ने बड़वानी शहर के मध्य स्थित आशा ग्राम की गोद ली गई आंगनवाड़ी केंद्र का कायाकल्प कुछ इस प्रकार करा दिया है कि अब आने जाने वाले लोगों की नजर इस पर ही ठहर जाती है।
आज प्रदेश क मंत्री श्री प्रेमसिंह पटेल ने मुख्यमंत्री के “अडॉप्ट एन आंगनवाड़ी” अभियान के तहत कलेक्टर श्री शिवराज सिंह वर्मा द्वारा शहर की गोद ली गई आंगनवाड़ी केंद्र के कायाकल्प के पश्चात उसका लोकार्पण कर बच्चों को खिलौने वितरित किये।
आपको बता दे, बैंक नोट प्रेस देवास ने आशाग्राम संस्था को डोनेट की गई सोनोग्राफी मशीन डोनेट की, इस दौरान बैंक नोट प्रेस के पदाधिकारी सहित बड़ी संख्या में संस्था के पदाधिकारी उपस्थित थे।