NEWS Leaders : सुबह_सवेरे – बड़वानी गौरव महोत्सव का स्मरण दिलाने के लिए आकाश में उड़ाया गुब्बारा
बड़वानी गौरव महोत्सव का स्मरण दिलाने के लिए आकाश में उड़ाया गुब्बारा
न्यूज़ लीडर्स : बड़वानी
आज बुधवार सुबह तड़के खरगोन संसदीय क्षेत्र के सांसद श्री गजेन्द्रसिंह पटेल ने विशाल गुब्बारा आसमान में उड़ाया। गौरतलब है की बड़वानी जिले की स्थापन के रजत जयंति वर्ष पर बड़वानी जिला मुख्यालय पर 25 से 31 मई तक मनाए जाने वाले बड़वानी गौरव महोत्सव में आमजनों की सहभागिता के लिए बड़वानी गौरव महोत्सव स्थल पर विशाल बलून को उड़ाया गया।
ताकि जिससे संपूर्ण रहवासियों को ज्ञात रहे कि सात दिवसीय बड़वानी गौरव महोत्सव के तहत शासकीय महाविद्यालय परिसर में प्रतिदिन शाम को 7 बजे से रंगारंग कार्यक्रम होना है। इस अवसर पर कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, जिला जनपद अधिकारी उपस्थित थे।
▪︎और अंत में.》
इस अवसर पर लोकसभा सांसद श्री गजेन्द्रसिंह पटेल, कलेक्टर श्री शिवराज सिंह वर्मा, पुलिस अधीक्षक श्री दीपक कुमार शुक्ला ने बड़वानी गौरव महोत्सव एवं ग्रीष्मकालीन खेलकूद प्रशिक्षण शिविर के तहत प्रातः कालीन योगा एवं प्राणायाम अभ्यास का शुभारंभ किया।