NEWS Leaders : बड़वानी जिले के किसान की बेटी बनी क्रिकेटर, किया नाम रोशन

बड़वानी जिले के किसान की बेटी बनी क्रिकेटर, किया नाम रोशन
“आज के युग में जहां महिलाएं लगातार शिक्षित होती हुई शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं उसी तरह से खेल के क्षेत्र में भी बड़वानी जिले का नाम रोशन कर रही हैं एक आदिवासी बेटी”
न्यूज़ लीडर्स : पानसेमल
आदिवासी बेटी कुमारी रीतु दीपक चौहान बड़वानी जिले की पानसेमल तहसील के एक छोटे से गांव खड़की से निकलकर क्रिकेट में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया हैं।
रितु दीपक चौहान का चयन उज्जैन डिविजन की क्रिकेट टीम में एक ऑलराउंडर के तौर पर हुआ है।

▪︎मप्र क्रिकेट एसोसिएशन की प्रतियोगिता में शामिल.》
मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा 17 मई से 19 मई तक ग्वालियर में आयोजित होने वाली 50 ओवर की अंतर संभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता में रितु दीपक चौहान उज्जैन डिविजन की अगुवाई करेगी। उज्जैन डिविजन के मुकाबले ग्वालियर, इंदौर ओर चंबल डिवीजन के खिलाफ खेले जाने है।

रितु चौहान मध्यम तेज गति की गेंदबाज और मध्यक्रम की बल्लेबाज है। उसका सपना भारतीय महिला टीम में खेलने का है और वह इस सपने को एक दिन जरूर पूरा करेगी और अपने परिवार के साथ अपने जिले का नाम रोशन करेगी ।
▪︎और अंत में.》
कुमारी रितु चौहान बड़वानी जिले के पानसेमल तहसील के एक छोटे से गांव खड़की की रहने वाली है।
