NEWS Leaders : सेंधवा के मेहतगांव से प्रभारी मंत्री, सांसद, पूर्व मंत्री ने “पहुंच” अभियान की जिले में शुरुआत की

सेंधवा के मेहतगांव से प्रभारी मंत्री, सांसद, पूर्व मंत्री ने
“पहुंच” अभियान की जिले में शुरुआत की
न्यूज़ लीडर्स : अमरदीप चौहान सेंधवा
बड़वानी जिले में मप्र शासन की ‘पहुंच’ अभियान की शुरूआत आज सेंधवा तहसील के ग्राम मेहतगांव से प्रभारी मंत्री श्री हरदीपसिंह डंग ने की,
“जिले के प्रभारी मंत्री, सांसद एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि, ग्राम मेहतगांव में लगे “पहुंच” अभियान शिविर के दौरान ग्राम वासियों को योजनाओं के तहत लाभान्वित करते हुए।“
इस अवसर पर खरगोन लोकसभा क्षेत्र के सांसद श्री गजेन्द्रसिंह पटेल पूर्व मंत्री और सेंधवा के पूर्व विधायक श्री अंतरसिंह आर्य, कलेक्टर श्री शिवराजसिंह वर्मा एवं पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला, उपस्थित थे।
लोकसभा सांसद श्री गजेन्द्र सिंह पटेल ने ग्राम मेहतगांव में लगे “पहुंच” अभियान के शिविर के दौरान “पहुंच” अभियान का उद्देश्य बताया।
वहीं पूर्व मंत्री श्री अंतरसिंह आर्य ने ग्राम मेहतगांव में लगे “पहुंच” अभियान के शिविर के दौरान स्थानीय भाषा में “पहुंच” अभियान का उद्देश्य बताते हुए योजना पर प्रकाश डाला।
▪︎अथितिगण विभागीय स्टालों पर पहुंचे.》
ग्राम मेहतगांव में ‘पहुंच’ अभियान के शिविर में लगें विभागों के लगे विभिन्न स्टालों पर अथितियों ने जाकर निरीक्षण किया।
▪︎और अंत में.》

बड़वानी जिले में आज 6 स्थानों पर इस अभायान की शुरुआत हुई है, यह अभियान जिले के 7 विकासखंड़ों में 18 दिनों तक 31 मई तक चलेगा।
