आस्था- धर्म
NEWS Leaders : पानसेमल में भगवान परशुराम जन्मोत्सव का होगा आयोजन, समाज की प्रशासन के साथ बैठक

पानसेमल में भगवान परशुराम जन्मोत्सव का होगा आयोजन, समाज की प्रशासन के साथ बैठक
न्यूज़ लीडर्स : सतीश केवट पानसेमल
पानसेमल नगर में अक्षय तृतीया भगवान परशुराम जी की जयंती को लेकर पुलिस थाना पानसेमल में सर्व ब्राह्मण समाज के सदस्य एवं पदाधिकारियों के साथ बैठक सम्पन्न हुई।
ब्राम्हण समाज के वीरेंद्र शुक्ला ने जानकारी में बताया समाजजनों द्वारा स्थानीय दुर्गा मंदिर से चल समारोह शुरू होकर गायत्री मंदिर से भिकुलाल शर्मा के बाड़ें में पूजन एवं आरती के पश्चात समापन किया जाएगा।
पुलिस थाना प्रभारी लाखन सिंह बघेल ने कहा जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा निर्देश अनुसार आगामी त्योहारों एवं धार्मिक आयोजनों को दृष्टिगत रखते हुए शांतिपूर्ण तरीके से सभी कार्यक्रम संपन्न हो इसी को लेकर धर्मो के वरिष्ठ जनों को आवश्यक निर्देश दिए। चल समारोह के मार्ग को देखते हुए पुलिस प्रशासन द्वारा आवश्यक व्यवस्थाएं की जाएगी।
