NEWS Leaders : SDM बड़वानी का हुआ इंदौर ट्रांसफर, शानदार रहा कार्यकाल, याद रहेंगे घनश्याम धनगर
SDM बड़वानी का हुआ इंदौर ट्रांसफर, शानदार रहा कार्यकाल, याद रहेंगे घनश्याम धनगर
बड़वानी : न्यूज़ लीडर्स
“मप्र में हुए राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के स्थानांतरण का असर बड़वानी जिले में भी देखने को मिला।”
बड़वानी के एसडीएम श्री घनश्याम धनगर का तबादला डिप्टी कलेक्टर जिला इंदौर हो गया है। राज्य प्रशासनिक अधिकारी श्री घनश्याम धनगर तीन वर्ष से अधिक समय तक बड़वानी जिले में पदस्थ रहे। वह जिले में जहाँ भी रहे उनका कार्यकाल सराहनीय रहा।
गौरतलब है की श्री धनगर के लिए चुनौती पूर्ण कार्यकाल सेंधवा अनुभाग का माना जाता है, जब देश दुनिया के साथ कोरोना ने जिले में दस्तक दी थी। ऐसे समय में स्थानीय अनुभाग सेंधवा में फैल रही कोरोना महामारी के चलते सेंधवा क्षेत्र की अन्य राज्यों से लगी सीमाओं से आने वाले राहगीर एक बड़ी चुनौती थी, जिसको व्यवस्थित रुप से संभालने में धनगर कामयाब रहे।
आपको बता दे, सेंधवा से मप्र और महाराष्ट्र की लगने वाली बिजासन घाट बार्डर से लाखों उत्तर भारतियों को अपने घरों में आगे जाने के लिए की गई व्यवस्था को धनगर ने ब-खूबी तरीके से एंजाम दिया।
वहीं कोरोना की खतरनाक दूसरी लहर में बड़वानी में पदस्थ धनगर ने अपनी उपयोगिता को साबित कर दिखाया। इन कारणों से जिलेवासियों को सदैव याद आयेंगे श्री घनश्याम धनगर,