News Leaders : रवि जोशी विधायक, के प्रयासों से 76 गांवों में होगा पेयजल का स्थायी समाधान, जल निगम ने प्रस्ताव को दी मंजूरी
रवि जोशी विधायक, के प्रयासों से 76 गांवों में होगा पेयजल का स्थायी समाधान, जल निगम ने प्रस्ताव को दी मंजूरी
खरगोन : शेख सादिक न्यूज़ लीडर्स
विधानसभा के खरगोन ग्रामीण क्षेत्र में वर्षो से चली आ रही पेयजल समस्या से रहवासियों को जल्द निजात मिल सकेगी। विधायक रवि जोशी के प्रयासों से करीब 76 गांव जहां हर वर्ष गर्मी की दस्तक के साथ ही पेयजल संकट गहराने लगता है, ऐसे गांवों को विधायक के प्रस्ताव पर जल निगम ने अधिग्रहित कर लिया है।
विधायक रवि जोशी ने बताया इन गांवों में अब स्थायी तौर ओर पेयजल संकट दूर होगा। जल निगम जल्द ही चयनित गांवो में चरणबद्ध तरीके से योजना के क्रियान्वयन का काम शुरू कर करेगा। विधायक के मुताबिक उनके द्वारा चयनित इन गांवों में कई गांव ऐसे है जहां पेयजल का कोई मुख्य स्रोत या स्थायी साधन नही है।
कई गांव केवल बारिश में कुएं, तालब में एकत्रित पानी पर आश्रित होते थे। इन गावो में जल ने पेयजल आपूर्ति के लिए टंकी निर्माण कर स्थायी समाधान होगा। जल जीवन मिशन कार्यक्रम के तहत हर घर नल से जल पहुंचाने का लक्ष्य वर्ष 2024 तक जिले में पूरा करना है।
▪︎जल निगम के इन चयनीत गांवों को मिलेगा पानी.》
नारायणपुरा, नवलपुरा, निमगुल, ऊन बुजुर्ग, पंधान्या, पान्यादड घेघांव, पिपराटा, पीपरी, पोखरखुर्द, रायबिड, रायपुरा, रजुर, रमनगांव, रामपुरा, रणगांव, रोमचिचली, सांईखेड़ा, सिनखेडा, सिरपुर, सोनतलाब, सुरपाला टेमला, उबदी, वनिहार, आदमपुरा, अघावन, असनगांव, अवली, बडया, बगुद, बगवा बहादरपुरा, बलियापुरा, बडदिया, बरुड बेडियापुरा, भमोरी खुर्द, बिरोटी, बोरगांवखुर्द, चौंडी, दाबड, डालका, दारापुर, डेहरी, दसंगा, डोंगरचिचली, फाजिलपुरा, गावसन, गवला, घेघांव, घोट्या, घुघरी, इच्छापुर, इदारतपुरा, इमलीपुरा, जमशेदपुर, किसनपुरा, लतीफपुरा लिक्खी, लोनारा, लोहारी, मनवर, मेनगांव, मोमिनपुरा, नंदगांव बगुद, नंदगांव रोड आदि गांव शामिल है।
▪︎और अंत में.》
इस साल औसत से कम बारिश हुई है जिस कारण गाँव गाँव पेयजल संकट देखा जा रहा है। लोगो की समस्या को देखते हुये वे प्रसासनिक अफसरों से लगातार संपर्क बनाए हुए है। कई गावो को सिंचाई योजनाओं से जोड़ा जा रहा है तो जिन गावो में पेयजल के स्त्रोत नही है वहा टेंकरो से पानी पहुचाने के निर्देश दिए है। प्रसासनिक अफसरो को पेयजल समस्या जैसे गम्भीर मामले में लापरवाही या उदासीनता नही बरतने देंगे।