Newsleaders : ओंकारेश्वर में बढ़ी भीड़, 5 जनवरी तक खंडवा–इंदौर हाईवे पर भारी वाहनों की एंट्री बंद, वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था जानिए

Newsleaders : ओंकारेश्वर में बढ़ी भीड़, 5 जनवरी तक खंडवा–इंदौर हाईवे पर भारी वाहनों की एंट्री बंद, वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था जानिए
न्यूज लीडर्स : खण्डवा खरगोन

खंडवा जिले में स्थित ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग में श्रद्धालुओं की लगातार बढ़ती भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने बड़ा निर्णय लिया है। खंडवा–इंदौर राष्ट्रीय राजमार्ग को 5 जनवरी तक सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक भारी वाहनों के लिए बंद कर दिया गया है।
“प्रशासन ने वाहन चालकों से अपील की है कि वे निर्धारित वैकल्पिक मार्गों का ही उपयोग करें और यातायात नियमों का पालन करें”

●》कलेक्टर ने दिये आदेश.》》
खंडवा कलेक्टर ऋषभ गुप्ता एवं खरगोन कलेक्टर भव्नेया मित्तल ने आदेश जारी कर कहा कि क्रिसमस और शीतकालीन छुट्टियों के चलते ओंकारेश्वर में प्रतिदिन हजारों श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। निर्माण एजेंसियों के भारी वाहनों की वजह से आम यात्रियों और श्रद्धालुओं को भारी परेशानी उठानी पड़ी। इसी को देखते हुए प्रशासन ने निर्णय लिया है कि 5 जनवरी तक भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा, ताकि ओंकारेश्वर जाने वाले श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों को राहत मिल सके।

●》वैकल्पिक मार्ग व्यवस्था देखिए.》》
कलेक्टर ऋषभ गुप्ता एवं कलेक्टर भव्या मित्तल ने बताया कि प्रतिबंध के दौरान भारी वाहनों के लिए वैकल्पिक मार्ग तय किए गए हैं,
इंदौर की ओर से आने वाले भारी वाहन किस वैकल्पिक मार्ग से जायेंगे जानिए
◇ खरगोन जिले से होते हुए
◇ खंडवा के देशगांव मार्ग से गंतव्य की ओर जाएंगे
◇ बुरहानपुर की ओर से आने वाले भारी वाहन
◇ खंडवा के देशगांव से
◇ खरगोन, धामनोद होते हुए एबी रोड तक पहुंचेंगे

Newsleaders : खरगोन जिला दंडाधिकारी ने इंदौर-इच्छापुर हाईवे पर भारी वाहनों पर लगाया पूर्ण प्रतिबंध
न्यूज लीडर्स : खरगोन
कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी सुश्री भव्या मित्तल ने जन सामान्य की सुरक्षा व्यवस्था को दृष्टिगत एवं मोरटक्का पुल की संरचनात्मक क्षमता को ध्यान में रखते हुए दिनांक 27 दिसम्बर 2025 से 05 जनवरी 2026 तक इंदौर-इच्छापुर मार्ग पर भारी मालयानों पर प्रतिबंध लगाया है। दिसंबर माह के अंतिम सप्ताह और नववर्ष के आरम्भ में ओंकारेश्वर ज्योर्तिलिंग दर्शन के साथ-साथ पावन नर्मदा नदी में स्नान हेतु दो लाख से अधिक श्रद्धालुओं के प्रतिदिन आगमन की सम्भावना है, जन सामान्य की सुरक्षा व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए यह मोरटक्का पुल मार्ग को भारी वाहनों को उक्त अवधि में प्रतिबंधित किया गया है तथा भारी वाहनों के आवागमन में कोई व्यवधान ना हो इस हेतु अन्य वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था भी की गई है।

केन्द्रीय मोटरयान अधिनियम 1988 की धारा 115 और नियम 1994 के नियम 215 के तहत जारी इस आदेश के अनुसार 27 दिसंबर 2025 से 5 जनवरी 2026 तक प्रातः 6 बजे से रात्रि 10 बजे तक इंदौर-इच्छापुर हाईवे पर भारी वाहनों का आवागमन पूर्ण रूप से बंद रहेगा। खंडवा की ओर से आने वाले भारी वाहन बड़वाह तहसील में प्रवेश कर देशगांव होते हुए खरगोन-धामनोद से एबी रोड तक पहुंचेंगे, जबकि इंदौर से आने वाले वाहन खरगोन जिले से होते हुए देशगांव से गंतव्य तक जाएंगे। यह आदेश 27 दिसम्बर 2025 से 05 जनवरी 2026 तक प्रभावशील रहेगा।




