न्यूज़ब्रेकिंगमध्यप्रदेश

Newsleaders : मेघनगर में दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प, थाने पर पथराव, बिजली डीपी तोड़ी, अंधेरे में डूबा इलाका

Newsleaders : मेघनगर में दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प, थाने पर पथराव, बिजली डीपी तोड़ी, अंधेरे में डूबा इलाका

न्यूज लीडर्स : सिद्धार्थ कांकरिया झाबुआ

मेघनगर में उस वक्त हालात तनावपूर्ण हो गए जब थाना परिसर के बाहर दो समुदायों के बीच अचानक विवाद भड़क उठा। देखते ही देखते विवाद ने हिंसक रूप ले लिया और दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर जमकर पथराव शुरू कर दिया। यह घटना रात लगभग 10 बजे के आसपास की बताई जा रही है।

●》आपसी विवाद में दो समुदाय आमने-सामने.》》

किसी आपसी विवाद को लेकर हिंदू और ईसाई समुदाय से जुड़े लोग मेघनगर थाना पहुंचे थे। थाना परिसर के बाहर कहासुनी के बाद स्थिति बिगड़ती चली गई और दोनों ओर से पत्थर चलने लगे। पथराव काफी देर तक चलता रहा, जिससे पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

●》उपद्रवियों ने थाना परिसर पर पत्थर फेंके.》》

हालात उस समय और बिगड़ गए जब उपद्रवियों ने थाना परिसर पर भी पत्थर फेंके तथा थाने के समीप लगी विद्युत डीपी को क्षतिग्रस्त कर दिया। डीपी टूटने के कारण थाना परिसर सहित आसपास के क्षेत्र में अंधेरा छा गया, जिससे स्थिति और अधिक भयावह हो गई।

“इस दौरान मौके पर दोनों पक्षों के सैकड़ों लोग जमा हो गए। स्थिति को काबू में करने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। पुलिस बल ने भीड़ को तितर-बितर करने और शांति व्यवस्था बनाए रखने के प्रयास किए”

●》पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया.》》

मेघनगर थाने में पदस्थ अधिकारी रामसिंह जमरा ने बताया कि थाने के बाहर दो समुदायों के बीच पथराव की सूचना मिली थी। पुलिस द्वारा स्थिति को नियंत्रित किया  है। फिलहाल विवाद की स्पष्ट वजह सामने नहीं आ सकी है। घटना के बाद इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है और स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है। प्रशासन द्वारा लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की गई है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!