निमाड़ खबर
News Leaders : बड़वानी टॉप 3_ अनुपस्थित अधिकारी का वेतन कटा, फर्जी हस्ताक्षर पर निलंबन
बड़वानी टॉप 3_ अनुपस्थित अधिकारी का वेतन कटा, फर्जी हस्ताक्षर पर निलंबन
बड़वानी : न्यूज़ लीडर्स
कलेक्टर श्री शिवराज सिंह वर्मा ने समय सीमा बैठक से सतत अनुपस्थित रहने पर बड़वानी आरटीओ का वेतन आहरण पर लगाया प्रतिबंध। उनके स्थान पर बैठक के दौरान हस्ताक्षर पंजी पर हस्ताक्षर करने वाले कर्मी को किया तत्काल निलंबित।
▪︎प्रधानमंत्री आवास में गृह प्रवेश.》
कलेक्टर श्री शिवराज सिंह वर्मा, समय सीमा बैठक के दौरान मंगलवार को होने वाले प्रधानमंत्री आवास योजना के गृह प्रवेश कार्यक्रम के लिए JP CEO को आवश्यक निर्देश देते हुए। साथ ही राजस्व अधिकारियों को भी निर्देशित किया कि वे भी अपने स्तर से इसकी समीक्षा अनिवार्य रूप से करेंगे।
▪︎जिले में 12-14 वर्ष के बच्चों का वैक्सीनेशन.》
जिले में भी 12 से 14 आयु वर्ग के बच्चों का कोविड वैक्सीनेशन कार्य सतत चल रहा है. इसके तहत शासकीय/अशासकीय स्कूलों, स्वास्थ्य केंद्रों में विशेष सत्र का आयोजन कर वैक्सीनेशन का कार्य किया जा रहा है।