
Newsleaders : व्यापारी लूट का खुलासा, ईनामी आरोपी राहुल उर्फ शेरसिंह गिरफ्तार, 50,000 नकदी व देशी पिस्टल जब्त
न्यूज लीडर्स : रऊफ शेख सेंधवा
सेंधवा शहर पुलिस ने व्यापारी लूटकांड का एक और आरोपी गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है।
पुलिस ने 5,000 रुपए के ईनामी आरोपी राहुल उर्फ शेरसिंह उर्फ राधेश्याम राजपूत, निवासी गंगापुर जिला आगर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 50,000 रुपए नकद व घटना में प्रयुक्त देशी पिस्टल जब्त की है।

“इससे पहले इस मामले में मुख्य आरोपी मनोज उर्फ पेंटर शर्मा और मुख्य षड्यंत्रकारी दीपेश उर्फ चिंटू जायसवाल को सेंधवा पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।”
●》पूरा मामला – क्या हुआ था?.》》
दिनांक 15 सितंबर 2025 को फरियादी प्रतीक अग्रवाल से वरला रोड से मल्हारबाग जाने वाले मार्ग पर दो अज्ञात बदमाशों ने आँखों में स्प्रे कर 3.50 लाख रुपए की लूट की थी। इस पर थाना सेंधवा शहर में अपराध क्रमांक 331/2025, धारा 309(6) BNS का प्रकरण दर्ज किया गया था।

●》ऑपरेशन हवालात कैसे पहुँचा आरोपियों तक?.》》
एसपी बड़वानी जगदीश डावर द्वारा जिले में चोरी, नकबजनी, लूट और डकैती पर नियंत्रण के लिए विशेष अभियान “ऑपरेशन हवालात” शुरू किया गया है। इसी अभियान के तहत थाना प्रभारी निरीक्षक बलजीत सिंह बिसेन ने अलग-अलग टीमें गठित कीं।टीमों ने
• घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण
• 200 से अधिक CCTV फुटेज का अवलोकन
• तकनीकी विश्लेषण
• मुखबिर सूचना
के आधार पर कार्रवाई को आगे बढ़ाया।
●》पुलिस कार्रवाई का क्रम.》》
▪︎ 17.09.2025 – मुख्य षड्यंत्रकारी दीपेश उर्फ चिंटू जायसवाल गिरफ्तार
▪︎ 24.11.2025 – मुख्य आरोपी मनोज उर्फ ìपेंटर शर्मा गिरफ्तार
▪︎ 05.12.2025 – फरार आरोपी राहुल उर्फ शेरसिंह राजपूत गिरफ्तार, कब्जे से 50,000 रुपये नकद और देशी पिस्टल जब्त कर आरोपी को न्यायालय में पेश कर उपजेल सेंधवा भेजा गया।


●》अधिकारियों की भूमिका.》》
पूरी कार्रवाई एसपी जगदीश डावर, एएसपी धीरज बब्बर और एसडीओपी सेंधवा अजय वाघमारे के मार्गदर्शन में की गई। सीनियर अधिकारियों ने लगातार मॉनिटरिंग कर टीम को दिशा दी।

●》गिरफ्तार आरोपी.》》
• राहुल उर्फ शेरसिंह उर्फ राधेश्याम राजपूत, उम्र 32 वर्ष, निवासी गंगापुर जिला आगर (नवगिरफ्तार)
• दीपेश उर्फ चिंटू जायसवाल, उम्र 25 वर्ष, निवासी ग्राम बाबदड़
• मनोज उर्फ पेंटर शर्मा, निवासी खंडवा, हाल मुकाम खानाबदोश




