Newsleaders : हाईवे पर चक्काजाम और मंडी नीलामी में दखल करने वालें 2 गिरफ्तार, 10-15 के खिलाफ प्रकरण, पुलिस सख्त

Newsleaders : हाईवे पर चक्काजाम और मंडी नीलामी में दखल करने वालें 2 गिरफ्तार, 10-15 के खिलाफ प्रकरण, पुलिस सख्त
न्यूज लीडर्स : पानसेमल
खेतिया–सेंधवा स्टेट हाईवे पर हुए चक्काजाम और कृषि उप-मंडी में नीलामी कार्य के दौरान बाहरी हस्तक्षेप की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए पानसेमल पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है।
“पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उपजेल सेधवा भेज दिया, जबकि कुल 10–15 लोगों की भूमिका जांच में संदिग्ध पाई गई है”
●》मामला क्या है, जानिए.》》》
मामला 20 नवंबर 2025 का है, जब मंडी व्यापारियों ने थाने में शिकायत दी कि नीलामी प्रक्रिया के दौरान बाहरी लोग हस्तक्षेप कर व्यवधान उत्पन्न कर रहे हैं, जिससे व्यापारिक कामकाज प्रभावित हुआ। शिकायत के तुरंत बाद S.P. जगदीश डावर के निर्देशन में पानसेमल पुलिस ने जांच शुरू
जांच में सामने आया कि कुछ लोगों ने नीलामी की पारदर्शी प्रक्रिया में बाधा डालने की कोशिश की और इसके साथ ही खेतिया–सेंधवा स्टेट हाईवे पर चक्काजाम कर यातायात अवरुद्ध किया।
“पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सभी के विरुद्ध अपराध दर्ज किया और दो मुख्य आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया”
●》और अंत में.》》
थाना प्रभारी मंशाराम वगेन ने क्षेत्रवासियों से अपील की कि किसी भी प्रकार का प्रदर्शन या आंदोलन संवैधानिक दायरे में और वैधानिक अनुमति के साथ ही किया जाए। उन्होंने कहा कि कानून-व्यवस्था बिगाड़ने का प्रयास करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।




