
News Leaders : यूक्रेन से लौटे छात्रो की बाधित शिक्षा के मुद्दो को सांसद पटेल ने शून्यकाल में संसद में उठाया
“इन छात्र-छात्राओं की पढ़ाई अवरूद्ध न हो इसके लिए आगामी शिक्षण व्यवस्था करने का अनुरोध भी सांसद श्री पटेल ने प्रधानमंत्री श्री मोदी से किया।”
खरगोन : न्यूज़ लीडर्स
आज आपको ऐसी ख़बर से रुबरू करवा रहे है जो निहायत ही ध्यान देने लायक है, आपको बता दे, 25 मार्च, शुक्रवार को भारत की संसद के लोकसभा सदन में शून्यकाल में एक ऐसा मुद्दा सामने आया जो स्वागत योग है।
आईये न्यूज़ लीडर्स पर देखते है संसद में क्या कह रहे है खरगोन संसदीय क्षेत्र के सांसद गजेन्द्रसिंह पटेल,
जी हां खरगोन लोकसभा के सांसद गजेन्द्रसिंह पटेल ने संसद के शून्यकाल में खरगोन संसदीय क्षेत्र के बड़वानी और खरगोन जिले के उन छात्रों के लिए केन्द्र सरकार का ध्यान आकर्षित करवाया है जो यूक्रेन से भारत लौटे है, यह वहीं छात्र है जो चिकित्क्षा की पढ़ाई के लिए यूक्रेन में अध्ययनरत थे।


लेकिन रुस और यूक्रेन के बीच युद्ध हो जाने से भारत लौट आये है, सांसद ने इन छात्रों के भविष्य की चिंता एवं इनकी शिक्षा में आई बाधा को देखते हुए भारत में ही पढ़ाई को जारी रखने के लिए केन्द्र सरकार से गुजारिश की है, साथ ही सांसद पटेल ने प्रधानमंत्री सहित केन्द्र सरकार को छात्रों को सुरक्षित भारत लाने पर धन्यवाद दिया।
