विविध

News Leaders IPL : चैंपियन चेन्नई चित, IPL में KKR की हुई जीत

News Leaders IPL : चैंपियन चेन्नई चित, KKR की हुई जीत

देखिये वीडियो

“आईपीएल 2022 के ओपनिंग मुकाबले में कोलकाता नाइटराइडर्स ने सात विकेट से एकतरफा जीत हासिल की। 132 रन के आसान लक्ष्य के जवाब में दो बार की चैंपियन केकेआर ने 18.3 ओवर्स में नौ गेंद रहते छह विकेट से मुकाबला अपने नाम किया।”

मुम्बई : चेन्नई सुपरकिंग्स भले ही चार बार की चैंपियन हो, लेकिन आईपीएल के पहले मुकाबले में यह टीम कमजोर ही साबित होती है, शनिवार रात भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला। आईपीएल 2022 के ओपनिंग मुकाबले में कोलकाता नाइटराइडर्स ने सात विकेट से एक तरफा जीत हासिल की।

132 रन के आसान लक्ष्य के जवाब में दो बार की चैंपियन केकेआर ने 18.3 ओवर्स में नौ गेंद रहते छह विकेट से मुकाबला अपने नाम किया।मैच में टॉस जीत कर केकेआर के नवनियुक्त कप्तान श्रेयस अय्यर ने पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था, जिसे उनके गेंदबाजों ने महज 61 रन पर चेन्नई के पांच विकेट गिराकर सही साबित कर दिया। आखिरी के पांच ओवर्स में धोनी और कप्तान जडेजा के बीच जरूर अर्धशतकीय साझेदारी हुई, लेकिन वह टीम को उस स्कोर तक नहीं पहुंचा पाए, जहां से मैच बन पाए।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Don`t copy text!