NLS स्पेशलखास-खबरदेश-विदेशन्यूज़राजकाजराष्ट्रीय

Newsleaders : ऑनलाइन सट्टेबाजी पर प्रतिबंध की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र से मांगी राय

ऑनलाइन सट्टेबाजी पर प्रतिबंध की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र से मांगी राय

न्यूज लीडर्स विशेष

सर्वोच्‍च न्‍यायालय ने ऑनलाइन सट्टेबाजी और इससे जुड़े प्‍लेटफॉर्म पर राष्‍ट्रव्‍यापी प्रतिबंध लगाने से जुड़ी जनहित याचिका पर केन्‍द्र सरकार से सहायता मांगी है। याचिका में ई-स्‍पोर्ट्स या सोशल गेम्‍स जैसे प्‍लेटफॉर्म पर देश भर में रोक लगाए जाने की मांग की गई है।

याचिका आरोप है कि प्रमुख क्रिकेट खिलाडी और फिल्‍मी सितारे इस तरह के गैर-कानूनी खेलों का प्रचार कर रहे हैं, जिससे साइबर धोखाधड़ी, ऐसे गेम की लत और मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य गड़बड़ी जैसी समस्‍याएं बढ़ रही हैं।

यचिका में रिजर्व बैंक, भारतीय राष्‍ट्रीय भुगतान निगम और यूपीआई प्‍लेटफॉर्म को निर्देश देने की मांग की है कि अपंजीकृत गेमिंग ऐपलिकेशन से जुडे किसी भी मौद्रिक लेन-देन को रोका जाए। याचिका में कर वसूली और इस सम्‍बंध में जांच कराने की भी मांग की गई है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!