NLS स्पेशलखास-खबरदेश-विदेशन्यूज़ब्रेकिंगमध्यप्रदेशराजकाजराष्ट्रीय

Newsleaders : रतलाम में अवैध ड्रग लैब का भंडाफोड़, ₹ करोड़ो का  13.7 किलो अल्प्राजोलम पदार्थ जब्त, NCB का ड्रग ऑपरेशन सफल

Newsleaders : रतलाम में अवैध ड्रग लैब का भंडाफोड़, ₹ करोड़ो का  13.7 किलो अल्प्राजोलम पदार्थ जब्त, NCB का ड्रग ऑपरेशन सफल

न्यूज लीडर्स : रतलाम

अवैध मादक पदार्थ बनाने वालों के खिलाफ कडी कार्रवाई करते हुए नारकोटिक्‍स कंट्रोल ब्‍यूरो की इंदौर इकाई ने मध्‍य प्रदेश के रतलाम में एक बडी प्रयोगशाला का भंडाभोड किया है। इस प्रयोगशाला में मन प्रभावी मादक पदार्थ अल्‍प्राजोलम बनाया जाता था।

“एनसीबी अधिकारियों के अनुसार, यह लैब लंबे समय से सक्रिय थी और इसमें बड़ी मात्रा में नशीली दवाओं का उत्पादन किया जा रहा था”

एनसीबी ने एक बयान में कहा है कि इस अभियान में 13 किलो सात सौ ग्राम से अधिक अल्‍प्राजोलम जब्‍त किया गया है। इसकी कीमत बाजार में तकरीबत तीन करोड 44 लाख रुपये है। इसके साथ ही भारी मात्रा में रसायन और उपकरण भी बरामद किये गये हैं।

●》नशीले पदार्थों की ओर बढ़ाता प्रदेश.》》

एनसीबी का यह ऑपरेशन मध्यप्रदेश में बढ़ते नशीले पदार्थों के कारोबार पर बड़ी कार्रवाई के तौर पर देखा जा रहा है। अधिकारियों का कहना है कि अवैध ड्रग्स के उत्पादन और वितरण को रोकने के लिए लगातार छापेमारी की जाएगी। इस मामले में एनसीबी ने स्थानीय पुलिस और अन्य एजेंसियों के साथ मिलकर काम किया और जल्द ही पूरे नेटवर्क का खुलासा करने की योजना बनाई है।

●》फार्मा पृष्ठभूमि के दो आरोपी को पकड़ा.》》

कार्रवाई के दौरान दो लोगों को भी पकडा गया है। प्रारंभिक जांच में खुलासा हुआ है कि दोनों लोग फार्मा पृष्‍ठभूमि के हैं और अल्‍प्राजोलम का निर्माण करते हैं। नारकोटिक्‍स ड्रग्‍स एंड साइकोट्रोफिक सब्‍सटेंस अधिनियम के अंतर्गत यह पदार्थ रखना गैर कानूनी है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!