Newsleaders : होटल में मिला पुलिस कर्मी का शव, ड्यूटी पर आए SI पुलिस ने क्यों ली अपनी जान?

Newsleaders : होटल में मिला पुलिस कर्मी का शव, ड्यूटी पर आए SI पुलिस ने क्यों ली अपनी जान?
खरगोन : भारत पटेल खरगोन
मध्यप्रदेश के खरगोन ज़िले से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। यहाँ अशोक नगर थाने में पदस्थ उप निरीक्षक अक्षय कुशवाह ने खरगोन स्थित गोपाल होटल के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना ने पूरे पुलिस महकमे को झकझोर दिया है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, उप निरीक्षक अक्षय कुशवाह कल देर रात करीब 1 बजे के बाद खरगोन पहुँचे थे। उन्होंने शहर के गोपाल होटल के कमरा नंबर 202 में ठहराव किया था।

शनिवार सुबह जब उन्होंने कमरे का दरवाज़ा नहीं खोला, तो होटल स्टाफ ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुँचकर दरवाज़ा तोड़ा, जहाँ एसआई अक्षय कुशवाह का शव पंखे से चादर के सहारे लटका हुआ मिला। मौके पर कोतवाली थाना प्रभारी बीएल मंडलोई सहित एफएसएल टीम ने पहुँचकर साक्ष्य जुटाए। प्रारंभिक जांच में इसे आत्महत्या का मामला माना जा रहा है।
●》घटना से जुड़े तथ्य.》》
• मृतक: अक्षय कुशवाह उप निरीक्षक, अशोक नगर थाना
• स्थान: गोपाल होटल, कमरा नंबर 202, खरगोन
• समय: रात 1 बजे के बाद पहुंचे, सुबह दरवाज़ा नहीं खोलने पर पुलिस ने तोड़ा ताला
• कारण: प्रथम दृष्टया आत्महत्या, विस्तृत जांच जारी
• जांच अधिकारी: टीआई बीएल मंडलोई, कोतवाली थाना, खरगोन
• एफएसएल टीम ने मौके पर किया निरीक्षण
• परिजनों को दी गई सूचना, उनके आने के बाद खुलेंगे कारण
●》टीआई ने घटना पर प्रकाश डाला.》》
टीआई बीएल मंडलोई, थाना खरगोन ने बताया की
अशोक नगर थाने के उप निरीक्षक अक्षय कुशवाह खरगोन किसी वारंटी की तलाश में आए थे। उन्होंने गोपाल होटल में रूम बुक किया था। सुबह रूम नहीं खुलने पर जब ताला तोड़ा गया तो वे फांसी के फंदे पर लटके मिले। परिजनों को सूचना दे दी गई है, और आगे की जांच जारी है।
●》संभावित कारण और जांच.》》
प्रारंभिक रूप से इसे आत्महत्या का मामला माना जा रहा है, लेकिन यह भी जांच का विषय है कि अक्षय कुशवाह ने ऐसा कदम क्यों उठाया। पुलिस का कहना है कि परिजनों और विभागीय अधिकारियों के बयान के बाद ही आत्महत्या के पीछे के कारणों पर स्पष्टता मिल सकेगी।
