NLS स्पेशलनिमाड़ खबरन्यूज़ब्रेकिंगमध्यप्रदेशराजकाजराष्ट्रीय
Newsleaders : मुख्यमंत्री के प्रस्तावित आगमन को लेकर कलेक्टर और एसपी ने किया स्थलों का निरीक्षण, प्रशासन तैयारियों में जुटा

Newsleaders : मुख्यमंत्री के प्रस्तावित आगमन को लेकर कलेक्टर और एसपी ने किया स्थलों का निरीक्षण, प्रशासन तैयारियों में जुटा
बड़वानी : न्यूज लीडर्स
आगामी 6 अक्टूबर को पाटी थाना क्षेत्र में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का आगमन प्रस्तावित है। इस अवसर पर कार्यक्रम को सुव्यवस्थित एवं सुरक्षित रूप से संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने तैयारियाँ तेज कर दी हैं।

“कलेक्टर श्रीमती जयति सिंह और पुलिस अधीक्षक श्री जगदीश डावर ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम स्थल, हेलिपैड, आगमन एवं गमन मार्गों और विश्राम स्थलों का सघन निरीक्षण किया।”

निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने मौके पर मौजूद विभागीय अमले के साथ सुरक्षा व्यवस्था, यातायात नियंत्रण, नागरिक सुविधाएँ और आकस्मिक स्थिति से निपटने की तैयारियों की गहन समीक्षा की। इस दौरान आवश्यक दिशा-निर्देश भी प्रदान किए गए।
जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने भरोसा दिलाया है कि मुख्यमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम को पूर्ण सुरक्षा और सुव्यवस्था के साथ सफलतापूर्वक संपन्न कराया जाएगा।
