News Leaders : लगातार दूसरे दिन भी बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, दिल रखे मजबूत और बढ़ेंगे दाम?
लगातार दूसरे दिन भी बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, जरा दिल रखे मजबूत अभी तो और बढ़ेंगे दाम?
नई दिल्ली : न्यूज़ लीडर्स
“बहुत दिनों की राहत के बाद लगातार दूसरे दिन फिर बढ़े 0.80 पैसे के लगभग पेट्रोल-डीजल के दाम, 137 दिनों की विराम के बाद बढ़ोतरी का सिलसिला जारी हो गया है। बताया जा रहा है तेल कंपनियां इस बढ़ोतरी में कई दिनों तक इजाफा कर सकती है।”
▪︎पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के कारण क्या है?.》
पेट्रोल और डीजल की कीमत में दो दिन में प्रति लीटर 1.60 रुपये का इजाफा हुआ है। पेट्रोल-डीजल की कीमत में जब आखिरी बार बदलाव हुआ था तो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमत करीब 82 डॉलर प्रति बैरल थी जो अभी 116 डॉलर के आसपास है। इस हिसाब से देखें तो देश में पेट्रोल-डीजल की कीमत में 14.40 रुपये का इजाफा हो सकता है।
▪︎और अंत में.》
रूस-यूक्रेन युद्ध के कारण इसमें तेजी आई। एक वक्त तो यह 139 डॉलर प्रति बैरल पहुंच गया था जो 2008 के बाद इसका उच्चतम स्तर था। बीच में यह 100 डॉलर के नीचे आ गया था। लेकिन अमेरिका के बाद अब यूरोपीय देश भी रूस से तेल के आयात पर प्रतिबंध लगाने पर विचार कर रहे हैं। इससे तेल की कीमतों में फिर उछाल आई है और यह अभी 116 डॉलर के आसपास है।