NEWS Leaders : कैसा रहेगा 08 सितंबर 2025 सोमवार आपका राशिफल, क्या कह रहे है पंडित राधामाधव शरण यज्ञाचार्य

NEWS Leaders : कैसा रहेगा 08 सितंबर 2025 सोमवार आपका राशिफल, क्या कह रहे है पंडित राधामाधव शरण यज्ञाचार्य
न्यूज लीडर्स नक्षत्र : पं. राधामाधव शरण
नमस्कार आप देख रहे है न्यूज लीडर्स, कैसा रहेगा 08 सितंबर सोमवार को आपका दैनिक राशिफल, क्या कह रहे है आपके सितारे, देखिए न्यूज लीडर्स.

आज का पंचांग 08/09/25, संवत 2082 मास भाद्रपद पक्ष कृष्ण तिथि एकम 21.11 बजे तक एकम श्राद्ध नक्षत्र पूर्वाभाद्रपद 20.01 बजे योग धृति 06.28 बजे बाद में शूल करण बालव 10.26 बजे बाद में कौलव चन्द्रमा कुम्भ राशि पर 14.28 बजे तक बाद में मीन राशि पर

●》मेष :- आज काम समय पर पुरे होंगे आत्मविश्वास बड़ेगा धन लाभ के अवसर मिलेंगे दाम्पत्य जीवन सुखद रहेगा घर में शांति होगी.
●》वृषभ :- आज कार्यक्षेत्र में थोड़ा संघर्ष रहेगा बड़े बुजुर्ग की सलाह से काम करें आर्थिक स्थिति में गड़बड़ी के चांस है मन उदास रहेगा.
●》मिथुन :- आज करियर में अच्छा चढाव रहेगा अप्रत्यासित लाभ के अवसर मिल सकते है घर पर मेहमान आ सकते है बिगडा काम बनेगा.
●》कर्क :- आज मेहनत ज्यादा करनी पड सकती है शत्रु थोडे परेशान करेंगे आर्थिक स्थिति में कमजोरी रहेगी पत्नी नाराज रह सकती है.

●》सिंह :- आज सामजिक कार्य में व्यस्तता रहेगी घर के कमों में भी संघर्ष रह सकता है जीवन साथी की तबियत बिगड़ सकती है.
●》कन्या :- आज आपकी मेहनत का पुरा फल मिलेगा घर की जिम्मेदारी निभाना पड़ेगी आय का संतुलन बिगड़ सकता है खर्च कम करें.
●》तुला :- आज तकनीकी कार्यों में सफलता मिलेगी आय के नए अवसर मिलेंगे तबियत में सुधार होगा जीवन साथी के साथ घूमने जा सकते हो
●》वृश्चिक :- आज व्यापार में कोई डील अटक सकती है आर्थिक स्थिति में थोड़ा नुकसान होगा मन उदास रह सकता है सावधान रहें.

●》धनु :- आज रुके काम पुरे होंगे स्थाई सम्पति बड़ सकती है आर्थिक लाभ अच्छा रहेगा घर पर मेहमान आसकते है समय पक्ष में है.
●》मकर :- आज मानसिक शांति रहेगी खुद को ऊर्जावान महसूस करेंगे व्यापार में आर्थिक लाभ अच्छा रहेगा बड़े बुजुर्ग की तबियत मे सुधार होगा.
●》कुम्भ :- आज बड़ी खरीददारी स्वागत बचें धन की समस्या आ सकती है परिवार में खेचतान रहेगी भाइयों से विवाद रह सकता है.
●》मीन :- आज व्यापारिक यात्रा सफल होगी रुका धन मिलेगा पुराने मसले हल होंगे पैतृक सम्पति का लाभ होगा शुभकार्य में भाग लेंगे.
अपने राशिफल को जानने के लिए बने रहिये न्यूज लीडर्स के नक्षत्र कार्यक्रम में पंडित राधामाधव यज्ञाचार्य.
