आस्था- धर्मनक्षत्र

NEWS Leaders : कैसा रहेगा 02 अगस्त 2025  शनिवार आपका राशिफल, क्या कह रहे है पंडित राधामाधव शरण यज्ञाचार्य

NEWS Leaders : कैसा रहेगा 02 अगस्त 2025  शनिवार आपका राशिफल, क्या कह रहे है पंडित राधामाधव शरण यज्ञाचार्य

न्यूज लीडर्स नक्षत्र : पं. राधामाधव शरण

नमस्कार आप देख रहे है न्यूज लीडर्स, कैसा रहेगा 02 अगस्त शनिवार को आपका दैनिक राशिफल, क्या कह रहे है आपके सितारे, देखिए न्यूज लीडर्स.

आज का पंचांग 02/08/25, संवत 2082 मास श्रावण पक्ष शुक्ल तिथि अष्टमी 07.22 बजे तक बाद में नवमी नक्षत्र विशाखा 30.34 बजे तक योग शुक्ल 30.24 बजे तक करण बब 07.22 बजे,बाद में बालव चंद्रमा तुला राशि पर 23.51 बजे तक

● 》मेष :- व्यापार व्यवसाय में समय श्रेष्ठ है आर्थिक लाभ भी अच्छा रहेगा समाज मे आपकी प्रतिष्ठा बड़ेगी पत्नी के स्वास्थ्य की चिंता समाप्त होगी.
●》वृषभ :- स्वास्थ्य में गड़बड़ी के चांस होंगे पशुओं से भी चोट लग सकती है आर्थिक नुकसान भी संभव है बड़े लोंगो से भी अनबन हो सकती है.
●》मिथुन :- संतान पक्ष में समय अत्युत्तम है नव दम्पति को संतान प्राप्ति के योग है आय में भी प्रगति होगी बड़े भाई से भी सम्बन्ध सुधरेंगे.
●》कर्क :- माता के स्वास्थ्य में गड़बड़ी होगी घर में अशांति रहेगी आर्थिक लाभ भी कुछ कम होगा व्यापार में भी गड़बड़ी के चांस है.

●》सिंह :- समाज के लोंगो से कुछ सम्बन्ध बिगड़ेंगे अपने भी आपको नुकसान देंगे यात्रा पर जाने से भी नुकसान होगा घर पर रहें.
●》कन्या :- परिवार में बड़े बुजुर्ग की तबियत बिगड़ेगी आर्थिक नुकसान भी हो सकता है सावधान रहें अपनों से मेलजोल करके रहें.
●》तुला:- समय आपके पक्ष में रहेगा जो सोचोगे वो काम होगा धन की कमी दूर होगी समाज में भी पद प्रतिष्ठा भी बड़ेगी व्यापार में समय ठीक है.
●》वृश्चिक :- खर्च की अधिकता से उधार लेना पड़ सकता है मन मे अशांति रहेगी घर में भी झंझट हो सकता है अपने ऊपर संयम रखें.

●》धनु :- व्यापार में नया कार्य होगा आर्थिक मोर्चे पर भी सफलता मिलेगी लॉटरी या सट्टे से धन का लाभ होगा बड़े भाई से भी सम्बन्ध सुधरेंगे.
●》मकर :- व्यापार व्यवसाय अच्छा चलेगा भूमि भवन वाहन के लाभ के चांस है पिता की संपत्ति भी प्राप्त होगी मित्रों का भी सहयोग मिलेगा.
●》कुम्भ :- यात्रा से लाभ है धार्मिक कायर्क्रम में शामिल हो सकते हो परिवार के लोंगो का अच्छा सहयोग मिलेगा अचानक धन का लाभ होगा.
●》मीन :- स्वास्थ्य गड़बड़ा सकता है वाहन से सावधान रहें दुर्घटना के चांस है आर्थिक मोर्चे पर भी समय खराब है अपने लोग आपका बुरा करेंगे.

अपने राशिफल को जानने के लिए बने रहिये न्यूज लीडर्स के नक्षत्र कार्यक्रम में पंडित राधामाधव यज्ञाचार्य.

Show More

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!